दलीप ट्रॉफी: नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को दिया विशाल लक्ष्य, ऐसा रहा तीसरा दिन
दलीप ट्रॉफी 2023 के दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में लगभग एकतरफा संघर्ष देखने के मिल रहा है। नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को जीत के लिए 666 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य देकर परेशानी में डाल दिया है। दूसरी तरफ सेंट्रल जोन टीम ने ईस्ट जोन को जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्य दिया है। आइए दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ हावी हुआ नॉर्थ जोन
नॉर्थ जोन की टीम ने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया है। पहली पारी 540/8 रनों पर घोषित करने वाली नॉर्थ ईस्ट जोन ने दूसरी पारी में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 259/6 रन बनाकर पारी घोषित की। इससे पूर्व टीम ने नॉर्थ ईस्ट को पहली पारी में 134 रनों पर समेटते हुए 406 रनों की बढ़त हासिल की थी। यही बढ़त टीम के लिए उपयोगी साबित हुई और वह जीत की स्थिति में पहुंची।
दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई नॉर्थ ईस्ट जोन टीम, बड़ी हार का खतरा मंडराया
इस मुकाबले में नॉर्थ ईस्ट जोन टीम का प्रदर्शन सभी विभागों में निराशाजनक रहा है। पहले गेंदबाजी में टीम ने दिल खोलकर रन लुटाए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी टीम संघर्ष ही करती नजर आई। पहली पारी में 134 रन पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में पहला विकेट 17 रन पर और दूसरा 23 रन पर ही खो दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 58 रन बना लिए।
नॉर्थ जोन के लिए दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों ने जमाए अर्धशतक
नॉर्थ जोन ने तीसरे दिन बढ़त में इजाफा करने के इरादे से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। तीसरे दिन तीन बल्लेबाजों प्रभसिमरन सिंह, अंकित कुमार और कप्तान जयंत यादव ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन ने 85.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 59 रन बनाए। अंकित ने 69.31 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 101 गेंदों में 70 रन बनाए। जयंत 78 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे।
300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट जोन दबाव में
सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। सेंट्रल जोन ने विरोधी टीम को जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्य दिया है जो उसके लिए मुश्किल हो सकता है। पहली पारी में सेंट्रल जोन ने 182 और दूसरी पारी में 239 रन बनाए थे। ईस्ट जोन पहली पारी में 122 पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में 69 रन पर 6 खो चुकी है।