दलीप ट्रॉफी 2023: नॉर्थ और ईस्ट जोन के नाम रहा पहला दिन, ये बने रिकॉर्ड्स
दलीप ट्रॉफी 2023 का आगाज हो गया है। पहले क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन का सामना ईस्ट जोन से हो रहा है। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक नॉर्थ जोन ने 6 विकेट खोकर 306 रन बना लिए थे। दूसरी तरफ सेंट्रल जोन की पहली पारी 182 रन पर ही खत्म हो गई। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहले दिन का लेखा-जोखा
पहले क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और 71.4 ओवर तक टीम 182 रन तक पवेलियन में थी। मणिशंकर मुरासिंघ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 23 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। दूसरे क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ध्रुव शौरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 135 रन की पारी खेली।
ध्रुव ने की शानदार बल्लेबाजी
ध्रुव ने नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए 211 गेंद का सामना किया और 135 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 22 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 63.98 की रही। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 51वां मैच खेल रहे ध्रुव का यह 11वां शतक है। वह 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 55 से ज्यादा की औसत से 3,600 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 252 रन रहा है। वह 13 बार नॉटआउट भी रहे हैं।
निशांत संधु ने लगाया शानदार अर्धशतक
नॉर्थ जोन के लिए निशांत संधु ने भी 76 रन की शानदार पारी खेली। वह अभी भी नाबाद हैं। ऐसे में दूसरे दिन उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संधु ने 113 गेंद का सामना किया और 9 चौके के साथ 2 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 67.26 की रही। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनके करियर का चौथा अर्धशतक है। उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं। दूसरे दिन वह तीसरा शतक लगाने की सोचेंगे।
मणिशंकर ने 13वीं बार झटके 5 विकेट
इस्ट जोन के लिए खेलते हुए मणिशंकर ने शानदार गेंदबाजी की। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 13वीं बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। वह अब तक 81 मैच खेले चुके हैं और उनके नाम 245 विकेट है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/53 का रहा है। उन्होंने 29.88 की औसत से गेंदबाजी की है और उनकी इकॉनमी रेट 3.05 की रही है। वह 2 बार मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं।