
IPL 2020: RCB बनाम MI मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) का आमना-सामना होगा।
RCB को अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी तो वहीं MI ने KKR के खिलाफ अच्छी जीत हासिल की थी। दोनो टीमें जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
आइए जानें इस मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
RCB
RCB कर सकती है कुछ बदलाव
जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली RCB के लिए पिछला मैच बेहद बुरा रहा था।
इसके अलावा अब तक खेले दोनो मैचों में तेज गेंदबाजी उनके लिए चिंता का विषय रही है।
डेल स्टेन दोनो मैचों में लय में नहीं दिखाई दिए तो वहीं उमेश यादव ने भी काफी ज्यादा रन लुटाए हैं।
इसुरु उदाना और मोहम्मद सिराज को इस मैच में मौका दिया जा सकता है।
MI
सेम टीम के साथ लय बरकरार रखना चाहेगी MI
MI अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी और वे अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
अब तक टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो ने अच्छा प्रदर्शन किया है। फिलहाल पंड्या ब्रदर्स का लय में आना टीम के लिए जरूरी है।
कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ है और जरूरत पड़ने पर किरोन पोलार्ड भी अपना जलवा बिखेरना चाहेंगे।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकने वाले रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा IPL में 5,000 रन बनाने वाले तीसरे क्रिकेटर बनने के लिए तैयार हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने से केवल 10 रन दूर हैं।
यदि स्टेन(97) को एक और मौका दिया जाता है और वह इस मैच में खेलते हैं तो वह 100 विकेट वाले क्लब में शामिल हो सकते हैं।
इस सीजन खेले दो मैचों में RCB पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं ले सकी है।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और देवदत्त पड़िकल।
ऑलराउंडर्स: किरोन पोलार्ड और शिवम दुबे।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (उप-कप्तान), राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और जेम्स पैटिंसन।
मैच सोमवार (28 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।