IPL 2020: MI बनाम CSK मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की शुरुआत शनिवार से होगी और क्रिकेट फैंस के लंबे इंतजार का अंत होगा।
चौथा मौका होगा जब दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग का उदघाटन मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा।
MI ने सीजन के पहले मुकाबले में तीन में से दो बार CSK को हराया है।
पढ़ें पहले मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
क्या आप जानते हैं?
हेड टू हेड रिकॉर्ड में CSK पर भारी रही है MI
CSK और MI के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 17 में MI को जीत मिली है और 11 में उन्हें हार मिली है। पिछले सीजन खेले चारों मैच में MI ने CSK को हराया था।
स्पिन गेंदबाज
मैच में अहम होगा स्पिनर्स का रोल
UAE की परिस्थितियां भारत से ज्यादा अलग नहीं हैं और शेख जाएद स्टेडियम की पिच स्लो रहती है।
इस मैदान पर खेले गए इंटरनेशल मैचों की बात करें तो केवल एक ही बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बन सका है।
यहां पर सबसे अधिक इंटरनेशनल टी-20 विकेट लेने वाले टॉप-5 में से तीन गेंदबाज स्पिनर्स ही हैं।
तेज गेंदबाज भी गति में मिश्रण करके लाभ हासिल कर सकते हैं।
कमजोरी
MI की कमजोरी बन सकती है स्पिनर्स की कमी
MI की बात करें तो उनके पास राहुल चाहर इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। क्रुणाल पंड्या और जयंत यादव भी स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं।
दूसरी ओर CSK के पास हरभजन सिंह के नहीं होने के बावजूद स्पिनर्स की अच्छी संख्या मौजूद है।
रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर और कर्ण शर्मा के पास लीग का अच्छा अनुभव है। आर साई किशोर के रूप में उनके पास एक नया स्पिनर भी है।
मजबूती
बल्लेबाजी और ऑलराउंडर्स के मामले में लगभग बराबर हैं दोनों टीम
दोनो टीमों के पास अच्छी और अनुभवी बल्लेबाजी लाइनअप है। ऑलराउंडर्स की बात करें तो उसमें भी दोनो टीमें लगभग समान ही हैं।
हालांकि, सुरेश रैना का नहीं होना CSK के लिए बड़ा झटका होगा और उनकी जगह भरना धोनी के लिए बड़ी चुनौती होगी।
रोहित शर्मा इस सीजन ओपनिंग करने वाले हैं तो ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।
CSK के लिए वाटसन और डू प्लेसी ओपनिंग कर सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: महेन्द्र सिंह धोनी।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शेन वाटसन (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव और फाफ डू प्लेसी।
ऑलराउंडर्स: ड्वेन ब्रावो (कप्तान), हार्दिक पंड्या और किरोन पोलार्ड।
गेंदबाज: दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर।
मैच शनिवार (19 सितंबर) को शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।