IPL 2020: DC बनाम KXIP मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें आमने-सामने होंगी। केएल राहुल पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे तो वहीं युवा श्रेयस अय्यर भी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। दोनो टीमों ने नीलामी में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा था। पढ़ें DC और KXIP के बीच होने वाले मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
स्पिन है दोनो टीमों की मजबूत कड़ी
मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, जदगीश सुचित और हरप्रीत ब्रार की मौजूदगी में KXIP का स्पिन विभाग काफी मजबूत है। ग्लेन मैक्सवेल और कृष्णप्पा गौतम ऐसे ऑलराउंडर्स हैं जो तेजी के साथ बनाने के अलावा पूरे चार ओवर भी फेंक सकते हैं। दिल्ली की बात करें तो उनके पास भी अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन और संदीप लमिछाने के रूप में तीन क्वालिटी स्पिनर्स हैं। अक्षर पटेल भी एक अच्छे विकल्प होंगे।
तेज गेंदबाजी के मामले में KXIP से मजबूत दिख रही है DC
कगीसो रबाडा और अनुभवी इशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली की तेज गेंदबाजी आक्रमण भी काफी मजबूत है। डेनिएल सैम्स तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और उनके अलावा मोहित शर्मा, हर्षल पटेल और आवेश खान भी अच्छे विकल्प होंगे। KXIP की बात करें तो उनकी तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर लग रही है। क्रिस जॉर्डन और शेल्डन कोट्रेल का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी मौजूद होंगे, लेकिन टीम में अन्य विकल्पों की कमी है।
बल्लेबाजी में भारी पड़ सकती है KXIP
KXIP के पास राहुल, मैक्सवेल और गेल के रूप में तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जो काफी तेजी के साथ रन बना सकते हैं। निकोलस पूरन के साथ मिलकर मैक्सवेल अंत में फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। DC के पास आक्रामक बल्लेबाजों की बात करें तो शॉ, अय्यर और हेटमायर के रूप में तीन युवा खिलाड़ी हैं। धवन और रहाणे के पास अनुभव काफी है, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट कम रहा है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लोकेश राहुल। बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमायर और क्रिस गेल। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान) और कृष्णप्पा गौतम। गेंदबाज: कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा (उप-कप्तान), मुजीब उर रहमान और रविचंद्रन अश्विन। मैच रविवार (20 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।