शानदार भारत के सामने होगी लड़खड़ाई हुई वेस्टइंडीज, जानें ड्रीम इलेवन और संभावित टीमें
27 जून, शुक्रवार को विश्व कप के 34वें मैच में भारत का सामना मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे से वेस्टइंडीज से होगा। वेस्टइंडीज छह मैचों में केवल तीन अंक हासिल कर सका है और उसके लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। भारत ने पांच मैचों में नौ अंक हासिल कर लिए हैं और इस मुकाबले में जीत उन्हें सेमीफाइनल के और करीब ले जाएगी। ड्रीम इलेवन और संभावित टीमें।
भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं भुवनेश्वर
पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हुए भुवनेश्वर कुमार नेट्स पर वापस आ चुके हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में उनकी वापसी कराई जा सकती है। हालांकि, भुवनेश्वर का अनुपस्थिति में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी को भी एक और मौका दिया जा सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर को उतारा जाएगा या नहीं, ये तो कल ही पता चल पाएगा।
वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो है यह मुकाबला
वेस्टइंडीज फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और उन्हें सेमीफाइनल के लिए उम्मीदें जिंदा रखने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे। भारत के खिलाफ मुकाबला उनके लिए करो या मरो जैसा होगा क्योंकि इस मुकाबले में हार उन्हें विश्व कप से बाहर कर देगी। क्रिस गेल और कार्लोस ब्रेथवेट ने पिछले मुकाबले में इंडीज के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन शाई होप और एविन लेविस का प्रदर्शन उनके लिए चिंता का विषय है।
वेस्टइंडीज और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविन्द्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी औऱ जसप्रीत बुमराह। वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, एविन लेविस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरान हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एंब्रीस, कार्लोस ब्रेथवेट, एश्ले नर्स, शेल्डन कोट्रेल और केमार रोच।
वेस्टइंडीज बनाम भारत: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: एमएस धोनी। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, क्रिस गेल और शाई होप। ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रेथवेट। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, शेल्डन कोट्रेल और जसप्रीत बुमराह। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।