
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड में कौन मारेगा बाजी? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 के 13वें मैच में अफगानिस्तान का सामनाा न्यूजीलैंड से भारतीय समयानुसार शाम 06:00 बजे से होगा।
अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उन्हें अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद शानदार रही है और उन्होंने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।
पढ़ें, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और संभावित प्लेइंग इलेवन।
परिपक्वता
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को दिखानी होगी परिपक्वता
अफगानिस्तान अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने गलत शॉट खेलकर विकेट गंवाए।
श्रीलंका के खिलाफ हार के दौरान भी अफगानिस्तान के सामने लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था और उन्होंने शुरुआत भी आक्रमक की थी, लेकिन एक बार फिर वे अपने विकेट फेंकते चले गए।
यदि अफगानिस्तान को वापसी करनी है तो उनके खिलाड़ियों को परिपक्वता दिखानी होगी और संयम के साथ खेलना होगा।
न्यूजीलैंड
जीत की हैट्रिक बनाने उतरेेगी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 136 रनों पर ऑलआउट कर दिया था और फिर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया था।
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने भले ही संघर्ष किया, लेकिन उन्हें जीत हासिल हुई।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं और ऐेसे में वे जीत की हैट्रिक पूरी करने के लिए उतरेंगे।
मैट हेनरी और रॉस टेलर इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड के मुख्य खिलाड़ी होंगे।
प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- हजरतुल्लाह जज़ई, इकराम अली (विकेटकीपर), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नईब (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान, हामिद हसन और दौलत जादरान।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्यूसन।
DREAM XI
अफगानिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- टॉम लाथम।
बल्लेबाज़- कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमत शाह और हजरतुल्लाह जज़ई।
ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी (उप-कप्तान)।
गेंदबाज़- राशिद खान, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।