बांग्लादेश के सामने होगी हौंसले से बुलंद अफगानिस्तान, जानें ड्रीम इलेवन और पिच रिपोर्ट
विश्व कप 2019 के 31वें मैच में 24 जून को बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे साउथहैम्पटन में होगा। अफगानिस्तान ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं और उन्हें सभी मुकाबलों में हार नसीब हुई है। बांग्लादेश की बात करें तो उन्होंने भी अब तक छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें दो मुकाबलों में जीत मिली है। पढ़ें, ड्रीम इलेवन, संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट।
अबु जाएद को मौका दे सकती है बांग्लादेश
बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रुबेल हुसैन को उतारा था जो काफी महंगे साबित हुए थे। तेज गेंदबाजी में इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश एक परिवर्तन कर सकती है और रुबेल की जगह अबू जाएद को मौका दिया जा सकता है। बल्लेबाजी में टीम को कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है और लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। शाकिब अल हसन पर एक बार फिर सबकी निगाहें जमी रहेंगी।
पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने भले ही अपने छहों मुकाबले गंवाए हैं, लेकिन उनका खेल सराहनीय रहा है। भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने जिस तरह का खेल दिखाया उसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। अफगानिस्तान अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी और बांग्लादेश के खिलाफ इस विश्व कप की अपनी पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। राशिद खान और मोहम्मद नबी से एक बार फिर अफगानी फैंस को काफी उम्मीदें होंगी।
बांग्लादेश और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मेंहदी हसन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान और अबु जाएद। अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, गुलाबदीन नईब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अज़गर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान और आफताब आलम।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
रोज बाउल मैदान पर अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं जबकि एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। सोमवार को होने वाले मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है और पूरे दिन बारिश और बादल छाए रहने की उम्मीद है। इस पिच पर खेले गए सभी मुकाबले लो-स्कोरिंग रहे हैं और पिच स्पिन गेंदबाजी के मुफीद रही है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम। बल्लेबाज: हजरतुल्लाह जजई, असगर अफगान, तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह। ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन और मोहम्मद नबी। गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, मशरफे मोर्तजा, राशिद खान और मुजीब उर रहमान। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।