IPL 2020: आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में भिड़ेंगी SRH और MI, जानिए जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। MI इस सीजन प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है तो वहीं प्ले-ऑफ में जाने के लिए SRH को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। यदि SRH को हार मिली तो वे लीग से बाहर हो जाएंगे। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
शारजाह में खेले गए पिछले पांच मैच लगातार स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं और अब पिच स्लो होने के कारण इस छोटे मैदान पर अधिक रन नहीं बन पा रहे हैं। पिछले तीन मैचों में लगातार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 150 का स्कोर भी नहीं बना सकी हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में SRH ने RCB को 120 के स्कोर पर रोक दिया था और 14.1 ओवर में मैच जीता था।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
SRH और MI के बीच 15 मैच खेले गए हैं जिसमें से आठ में MI और सात में SRH ने जीत हासिल की है। पिछले तीन मैचों में MI ने लगातार SRH को हराया है।
बिना बदलाव के उतर सकती है SRH
पिछले मुकाबले में SRH के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस मुकाबले में वे उसे दोहराने की कोशिश करेंगे। बल्लेबाजी में डेविड वार्नर को इस अहम मुकाबले में बड़ी पारी खेलने की जरूरत होगी तो वहीं मध्यक्रम में केन विलियमसन को भी अपना अनुभव दिखाना होगा। परिस्थितियों के हिसाब से SRH अब्दुल समद का तेेज रन बनाने में इस्तेमाल कर सकती है। संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), वार्नर (कप्तान), पाण्डेय, विलियमसन, अभिषेक, होल्डर, समद, राशिद, नटराजन, नदीम और संदीप।
हार्दिक की वापसी करा सकती है MI
MI ने पिछले मैच में हार्दिक पंड्या की जगह जयंत यादव को मौका दिया था, लेकिन लीग के अंतिम मैच में हार्दिक की वापसी कराई जा सकती है। रोहित शर्मा का खेलना बेहद मुश्किल है और शारजाह के छोटे मैदान का फायदा लेने के लिए MI हार्दिक को टीम में जरूर रखना चाहेगी। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), किशन, सूर्यकुमार, सौरभ, हार्दिक, पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल, कूल्टर-नाइल, बोल्ट, बुमराह और राहुल।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 497 चौके और 194 छक्के लगाए हैं। वह 500 चौके और 200 छक्के लगाने वाले पहले विदेशी और कुल दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। किरोन पोलार्ड (2,969) को अपने 3,000 रन पूरे करने के लिए केवल 31 रन की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह (105) विकेटों के मामले में आशीष नेहरा (106) को पीछे छोड़ सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: ईशान किशन (उप-कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, डेविड वार्नर (कप्तान) और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर: जेसन होल्डर। गेंदबाज: राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा। मैच मंगलवार (03 नवंबर) को शारजाह में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।