एशिया कप 2022, सुपर-4: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
एशिया कप 2022 का पहला सुपर-4 मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 03 सितंबर को शारजाह में खेला जाएगा। श्रीलंका को ग्रुप-B के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी, ऐसे में उनके पास अपनी हार का बदला लेने का मौका होगा। शुरुआती दो मैच जीतकर शानदार लय में चल रही अफगानिस्तान के विजय रथ को रोकने के लिए श्रीलंका को बेहतर खेल दिखाना होगा। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।
दोनों ने जीते हैं एक-एक मैच
दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक-एक में दोनों में जीत दर्ज की है। एशिया कप के मौजूदा संस्करण में ग्रुप मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया था। उस मैच में श्रीलंका सिर्फ 105 पर सिमट गई थी और अफगान टीम ने आसान जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2016 के टी-20 विश्व कप के दौरान श्रीलंका ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।
ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम मजबूत दिख रही है। टीम में राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे बड़े नाम हैं, जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। अफगान टीम को हजरतुल्लाह जजई से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। वह विकेटकीपर गुरबाज के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे। संभावित एकादश: जजई, गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम, जादरान, जनत, नबी (कप्तान), राशिद, ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब और फजलहक।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंका
श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश पर दो विकेट से जीत दर्ज की है। श्रीलंका के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। हालांकि, बल्लेबाजी में कुसल मेंडिस और दसुन शनाका ने अच्छी पारियां खेली थी। श्रीलंकाई टीम वानिंदू हसरंगा से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उन्होंने पिछले मैच में अपने चार ओवरों में 41 रन लुटा दिए थे। संभावित एकादश: गुणाथिलका, निसानका, मेंडिस (विकेटकीपर), असलंका, राजपक्षे, शनाका (कप्तान), हसरंगा, चमिका, तीक्षाना, असिथा और मदुशंका।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: कुसल मेंडिस और रहमानुल्लाह गुरबाज । बल्लेबाज: भानुका राजपक्षे, नजीबुल्लाह जादरान और पथुम निसानका। ऑलराउंडर्स: दसुन शनाका, मोहम्मद नबी और वानिंदू हसरंगा (उपकप्तान)। गेंदबाज: राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 03 सितंबर (शनिवार) को शारजाह में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (118*) के नाम है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में समीउल्लाह शिनवारी के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे।