Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: दूसरे टेस्ट की संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
ट्रॉफी के साथ विराट कोहली और डीन एल्गर

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: दूसरे टेस्ट की संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

Jan 02, 2022
11:47 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 03 जनवरी (सोमवार) से वांडरर्स में खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली की कप्तानी में भारत इतिहास रचना चाहेगा। अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहे भारत के लिए दूसरा टेस्ट महत्वपूर्ण होने वाला है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

दक्षिण अफ्रीका

एक बदलाव के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके स्थान पर काइल वेरेन को टीम में मौका मिल सकता है, जिन्होंने अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। पिछले टेस्ट में युवा गेंदबाज मार्को जानसेन ने प्रभावित किया है, उन्हें वांडरर्स में भी टीम में मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: एल्गर (कप्तान), मार्कराम, पीटरसन, डेर डूसन, बावुमा, वेरेन (विकेटकीपर), मुल्डर, जानसेन, महाराज, रबाडा और एनगिडी।

भारत

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

राहुल और मयंक की सलामी जोड़ी ने पहले टेस्ट में रन बनाए हैं। वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली समेत सीनियर बल्लेबाजों ने निराश किया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह अच्छी लय में नजर आए हैं। जीत कर आई हुई भारतीय टीम विजयी एकादश में बिना कोई बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: राहुल, मयंक, चेतेश्वर, रहाणे, कोहली (कप्तान), ऋषभ (विकेटकीपर), अश्विन, शार्दुल, शमी, बुमराह और सिराज।

आमने-सामने

वांडरर्स में अब तक कोई टेस्ट नहीं हारा है भारत

भारत ने वांडरर्स में पांच टेस्ट मैच खेले हैं और उसे यहां अभी तक हार नहीं मिली है। इस मैदान पर भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। वांडरर्स में भारत ने साल 2006 में अपनी पहली जीत दर्ज की और उनकी आखिरी जीत 2018 में दक्षिण अफ्रीका के अपने पिछले दौरे में आई थी। इसके अलावा भारतीय टीम ने साल 1992, 1997 और 2013 में तीन मुकाबलों में ड्रा खेला है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर कुल 21 टेस्ट खेले हैं, जिसमें मेहमान टीम ने सिर्फ चार में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम ने 10 घरेलू टेस्ट में भारत को हराया है। वहीं सात टेस्ट ड्रा रहे हैं।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), ऐडन मार्करम, डीन एल्गर, मयंक अग्रवाल (उपकप्तान) और केएल राहुल। ऑलराउंडर: वियान मुल्डर। गेंदबाज: कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और लुंगी एनगिडी। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाला यह टेस्ट 03 जनवरी (सोमवार) से वांडरर्स में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।