
प्रीमियर लीग: चेल्सी बनाम लिवरपूल मुकाबले का प्रेडिक्शन, Dream11 और टीवी इंफो
क्या है खबर?
आज रात जब लिवरपूल प्रीमियर लीग में चेल्सी के खिलाफ उतरेगी तो उनका इरादा इस सीजन की लगातार छठी जीत हासिल करने का होगा।
फिलहाल लगातार पांच मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर काबिज लिवरपूल का सामना आज स्टैमफोर्ड ब्रिज में चेल्सी से होगा।
चैंपियन्स लीग में दोनों टीमों को हार झेलनी पड़ी थी और दोनों ही जीत के रास्ते पर वापसी करना चाहेंगी।
जानें मुकाबले का Dream11 और प्रेडिक्शन।
टीम न्यूज
टीम न्यूज और सिलेक्शन
शानदार फॉर्म में चल रहे चेल्सी के मिडफील्डर मैसन माउंट को चैंपियन्स लीग मुकाबले में चोट लगी थी और वह फिटनेस टेस्ट के लिए जूझ रहे हैं।
मिडफील्ड मास्टर न्गोलो कांटे ट्रेनिंग में वापसी कर चुके हैं।
लिवरपूल के लिए डिवॉक ओरिगी एंकल की चोट से जूझ रहे हैं और उनका खेलना संभव नहीं है।
हालांकि, नेबी कीता फुल ट्रेनिंग में वापस आ चुके हैं तो वहीं कीपर अलिसन और नाथन क्लाइन बाहर हैं।
रिकॉर्ड
लिवरपूल बना सकती है ये शानदार रिकॉर्ड
पिछले 9 प्रीमियर लीग मुकाबलों में चेल्सी को लिवरपूल के खिलाफ केवल एक जीत मिली है जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और तीन में उन्हें हार मिली है।
यदि लिवरपूल को चेल्सी के खिलाफ जीत मिलती है तो वे लगातार दो सीजन में अपने पहले छह प्रीमियर लीग मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन सकते हैं।
इसके अलावा लिवरपूल लगातार 15वीं प्रीमियर लीग जीत हासिल करने के इरादे से भी उतरेंगे।
Dream 11
Chelsea vs Liverpool: Dream11
हमने एड्रियान को गोलकीपर चुना है और उनके साथ 4 डिफेंडर्स को टीम में जगह दी है।
राइट बैक पोजीशन पर सेजार एज़्प्लिक्वेटा तो वहीं लेफ्ट बैक पर एंड्रयू रॉबर्टसन को जगह मिली है।
सेंटर बैक पोजीशन पर वर्जिल वान डाइक और एंड्रयू क्रिस्चेंशन को रखा गया है।
सेंट्रल मिडफील्डर पोजीशन पर फैबिनियो और मैटियो कोवासिच को जगह मिली है।
सादियो माने (कप्तान) और मोहम्मद सालाह विंगर्स तो वहीं टैमी अब्राहम (उप-कप्तान) और रॉबर्टो फिर्मिनो स्ट्राइकर्स हैं।
टीवी इंफो
मैच का समय और टीवी इंफो
इस मुकाबले में लिवरपूल फेवरिट के रूप में उतरेगी और लगातार संघर्ष कर रही चेल्सी को टेस्ट करेंगे।
लिवरपूल के फ्रंट थ्री पर इस मुकाबले का निर्णय काफी हद तक निर्भर होगा।
चेल्सी के लिए अब्राहम अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और गोल दागने की कोशिश करेंगे।
इस मुकाबले को आज रात 09:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।