भारत बनाम इंग्लैंड: पहले वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
क्या है खबर?
भारत ने इंग्लैंड को पांचवे मुकाबले में हराकर टी-20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था।
अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से हो जाएगी, जिसमें विराट कोहली की अगुवाई में भारत अपने घर पर दबदबा बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
दूसरी तरफ इंग्लैंड टी-20 सीरीज हारने के बाद वनडे में अच्छी शुरुआत करना चाहेगा।
जानें पहले वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की टीम
चोट के कारण जोफ्रा आर्चर को टीम में नहीं चुना गया है। उनकी गैरमौजूदगी में मार्क वुड और टॉम कर्रन मुख्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं। वहीं अनुभवी बेन स्टोक्स और युवा सैम कर्रन ऑलराउंडर हो सकते हैं।
सैम बिलिंग्स को टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिल सका था, वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: रॉय, बटलर, बेयरस्टो, स्टोक्स, मोर्गन (कप्तान), बिलिंग्स, मोईन, सैम, टॉम, वुड और राशिद।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
टी-20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। वह जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार के साथ तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। स्पिन विभाग में चहल खेल सकते हैं।
क्रुणाल पांड्या अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। उनकी उपस्थिति से टीम अधिक संतुलित हो सकती है।
संभावित एकादश: रोहित, राहुल, कोहली (कप्तान),अय्यर, पंत, हार्दिक, क्रुणाल, भुवनेश्वर, टी नटराजन, शार्दुल और चहल।
रिकार्ड्स
पहले वनडे में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
रोहित शर्मा ने अब तक 224 वनडे मैचों में 29 शतक लगाए हैं। वह एक शतक लगाते ही रिकी पोंटिंग (30) की बराबरी कर लेंगे।
कुलदीप यादव विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं। जहां कुलदीप के 61 मैचों में 105 विकेट हैं तो दूसरी तरफ बुमराह ने 67 मुकाबलों में 108 विकेट झटके हैं।
87 रन और बनाते ही बेयरस्टो (3,207) रनों के मामले में एंड्रयू फ्लिंटॉफ (3,293) को पीछे छोड़ देंगे।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और जोस बटलर।
बल्लेबाज: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), जेसन रॉय और इयोन मोर्गन (उप-कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, मार्क वुड और भुवनेश्वर कुमार।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 23 मार्च (मंगलवार) को पुणे में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।