इंटरकॉन्टिनेंटल कप: भारत को मिली लगातार दूसरी हार, नॉर्थ कोरिया ने 5-2 से हराया
क्या है खबर?
बीती रात इंटरकॉन्टिनेंटल कप में खेले गए मुकाबले में नॉर्थ कोरिया ने भारत को 5-2 से हरा दिया है।
यह इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी हार है तो वहीं कोरिया की पहली जीत।
कोरिया शुरुआती 30 मिनटों में 3-0 की बढ़त ले चुका था, लेकिन दूसरे हाफ में भारत ने वापसी की कोशिशें की।
जोंग ग्वान ने कोरिया के लिए सबसे ज़्यादा 2 गोल दागे।
पहला हाफ
पहले हाफ में ही कोरिया ने की धमाकेदार शुरुआत
मैच की शुरुआत से ही कोरिया ने अटैकिंग फुटबॉल खेला जिसका फायदा उन्हें 8वें मिनट में मिला।
बॉक्स के बाहर मिली फ्री-किक पर कोरिया के कप्तान जोंग ग्वान ने शानदार गोल दागकर कोरिया को बढ़त दिला दी।
16वें मिनट में सिम ह्योन ने भारत की खराब डिफेंडिंग का फायदा उठाते हुए कोरिया की बढ़त 2-0 कर दी।
13 मिनट बाद ही जोंग ग्वान ने हेडर लगातर कोरिया को 3-0 से आगे कर दिया।
दूसरा हाफ
दूसरे हाफ में भारत ने की वापसी की कोशिशें
दूसरे हाफ की शुरुआत में भारतीय कोच ने लालिन्जुआला छांग्टे और उदांता सिंह को मैदान में भेजा।
छांग्टे ने आते ही अपना इम्पैक्ट दिखाया और 51वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल दागा।
63वें मिनट में कोरिया ने एक और गोल दागकर स्कोर 4-1 किया तो सुनील छेत्री ने 71वें मिनट में गोल दागा और स्कोर 4-2 किया।
अतिरिक्त समय में कोरिया ने एक और गोल दागकर मैच 5-2 से अपने नाम कर लिया।
स्टार्टिंग इलेवन
9 बदलाव के साथ उतरी थी भारतीय टीम
कोरिया के खिलाफ मुकाबले के लिए कोच इगोर स्टिमाक ने भारतीय टीम में 9 बदलाव किए थे।
तजाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले नरेन्दर और आदिल खान की जगह संदेश झिंगन और सुभाशीष बोस को सेंटर बैक के तौर पर उतारा गया था।
गोलकीपर गुरप्रीत सिंह की जगह अमरिंदर सिंह को उतारा गया तो वहीं लालिन्जुआला छांग्टे और उदांता सिंह को स्टार्टिंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
सहल अब्दुल समाद को भी स्टार्टिंग इलेवन में नहीं रखा गया।
डिफेंस
लगातार डिफेंस में गलती कर रही है भारतीय टीम
तजाकिस्तान के खिलाफ 2-0 की बढ़त लेने के बाद भी भारत को 4-2 की हार झेलनी पड़ी थी।
कोरिया के खिलाफ भी भारतीय डिफेंस ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया।
सेंटर बैक जोड़ी लगातार गलतियां कर रही है जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है।
सेट पीस पर खिलाड़ी लगातार मार्किंग में फेल हो रहे हैं तो वहीं फील्ड में काफी ज़्यादा फाउल भी किए जा रहे हैं।