फ्रेंच ओपन 2021: पहले राउंड में हारकर बाहर हुए विश्व के चौथे नंबर खिलाड़ी डॉमिनिक थिएम

68वीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी पाब्लो एंडुजर ने फ्रेंच ओपन 2021 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। उन्होंने 2020 के यूएस ओपन चैंपियन रहे डॉमिनिक थिएम को तीन घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 4-6, 5-7, 6-3, 6-4, 6-4 के अंतर से हराया है। मुकाबले से पहले तक थिएम ने एंडुजर के खिलाफ 3-0 की बढ़त ले रखी थी। हाल ही में एंडुजर ने जेनेवा ओपन में रोजर फेडरर को हरा दिया था।
भले ही पहले सेट में एंडुजर ने थिएम को परेशान किया, लेकिन थिएम ने 6-4 के अंतर से पहला सेट अपने नाम किया था। दूसरा सेट और कड़ा रहा, लेकिन इसमें भी थिएम ने बाजी मार ली। हालांकि, इसके बाद एंडुजर ने शानदार वापसी की और 6-3 के अंतर से तीसरा सेट जीता। एंडुजर ने इसके बाद अगले दो सेट भी जीत लिए और सबसे बेहतरीन कमबैक जीत में से एक हासिल किया।
यह पहला मौका है जब एंडुजर ने पहले दो सेट गंवाने के बाद कोई मैच जीता है। 35 साल के खिलाड़ी का अब टॉप-10 खिलाड़ियों के खिलाफ जीत-हार रिकॉर्ड 6-23 का हो गया है। हाल ही में एंडुजर ने रोजर फेडरर को जेनेवा ओपन से बाहर कर दिया था। इस सीजन उनका रिकॉर्ड 8-10 का हो चुका है। अगले राउंड में उनका सामना राडू अल्बट या फिर फेडेरिको डेल्बोनिस में से किसी एक से हो सकता है।
यह जानना काफी रोचक है कि एंडुजर 2003 से ही प्रोफेशनल टेनिस खेलते आ रहे हैं। ATP रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल खिलाड़ी के खिलाफ यह उनकी पहली जीत है। एंडुजर ने अपने करियर का 150वां टूर लेवल जीत हासिल कर लिया है। मैच के बाद एंडुजर ने कहा, "35 साल की उम्र में यह हासिल करना मेरे लिए काफी स्पेशल है। यह जीत वास्तव में एक गिफ्ट के समान है।"
आठ बार रोलैंड गैरोस में हिस्सा ले चुके थिएम को पहली बार ओपनिंग राउंड में हार झेलना पड़ा है। 2018 और 2019 के फाइनल में वह राफेल नडाल के खिलाफ उपविजेता रहे थे। इस साल थिएम के जीत हार का रिकॉर्ड 9-8 है। इससे पहले मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में उन्हें अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हराया था। ऑस्ट्रेलियन ओपन में थिएम को ग्रिगोर दिमित्रोव ने राउंड ऑफ 16 में हराया था।