WWE के 5 सबसे बड़े भ्रम जिनकी असलियत हमें जाननी चाहिए

WWE मनोरंजन जगत का खेल है, जिसमें तमाम प्रोफेशनल रेसलर्स एक-दूसरे के साथ जोर आजमाइश करते हैं। असल में WWE केवल मनोरंजन के लिए ही है और इसे पूर्णतया खेल नहीं माना जाता है, लेकिन इसका पागलपन लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। WWE के इतिहास में बहुत से स्टार्स रहे हैं जिनके फैंस की संख्या काफी ज्यादा रही है और लोग उनके दीवाने हैं, लेकिन WWE ने काफी भ्रमजाल भी फैला रखा है जिसके बारे में जानना जरूरी है।
द अंडरटेकर और केन WWE में लगभग 20 सालों से भी ज्यादा समय बिता चुके हैं। जाहिर तौर पर इन दोनों रेसलर्स के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है और उनमें से ज्यादातर लोगों को लगता है कि केन और अंडरटेकर भाई हैं। हालांकि वास्तविकता यह है कि इन दोनों को भाई बनाना महज बनावटी कहानी थी जो कि काफी सफल भी हुई, लेकिन वास्तविक जीवन में इन दोनों सितारों का कोई रिश्ता नहीं है।
काफी लोगों को लगता है कि WWE में कई बार हिंसक मैचों में किसी रेसलर के शरीर से निकलने वाला खून नकली होता है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। WWE में खून का बहना असली चीज है, जिसके लिए रेसलर खुद को ब्लेड से कट मारने की प्रैक्टिस करते हैं। कई बार कुर्सी या फिर किसी बड़ी चीज से हमला होने के दौरान रेसलर ब्लेड से खुद को कट मारता है, जिसके बाद निकलने वाला खून असली होता है।
कई बार ऐसा होता है कि रिंग के बाहर भी रेसलर्स भिड़ जाते हैं और हमें लगता है कि वे वास्तव में एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। रेसलर्स सिर्फ वही करते हैं जो बनावटी कहानी उन्हें करने को कहती है। जब तक कहानी बनी रहेगी वे कैमरे के सामने एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने रहेंगे। हालांकि कहानी खत्म होने के बाद आप उनके व्यवहार में बदलाव खुद महसूस कर सकते हैं।
अंडरटेकर को "द डेडमैन" के नाम से भी जाना जाता है और उनका यह नाम काफी मशहूर है। अंडरटेकर के लिए WWE ने पूरी थीम ही डेडमैन वाली बनाई थी। दरअसल बनावटी कहानी के तहत दिखाया गया था कि अंडरटेकर मरने के बाद भी ताबूत से निकलकर बाहर आ गए। अंडरटेकर की डेडमैन थीम और उनका किलिंग स्टाइल सेलीब्रेशन काफी ज्यादा मशहूर है, लेकिन अभी भी बहुत लोगों को भ्रम है कि वो सच में मरकर जिंदा हो चुके हैं।
WWE के मुकाबले में यदि आपको लगता है कि रेफरी केवल नियम का पालन करवाने का काम करते हैं तो आप पूरी तरह गलत हैं। नए जमाने के रेफरी मैच के दौरान भी इयरपीस के सहारे बैकस्टेज से जुड़े रहते हैं और वे शो को चलाते रहने के लिए जरूरी निर्देश हासिल करते रहते हैं। मैच के लिए जितनी तैयारी रेसलर्स करते हैं; रेफरी भी उससे कम तैयारी नहीं करते, क्योंकि उन्हें काफी कुछ ट्रैक पर रखना होता है।