
IPL 2019: क्या KKR की कप्तानी से हटाए जायेंगे कार्तिक? कोच कैलिस ने दिया बड़ा बयान
क्या है खबर?
KKR का इस IPL में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और टीम ने लगातार मैच गंवाए हैं। हालांकि, KKR का भाग्य भी थोड़ा खराब रहा है और उन्होंने कुछ करीबी मुकाबला गंवाए हैं।
दिनेश कार्तिक के व्यक्तिगत प्रदर्शन और उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और अफवाहें चल रही हैं कि उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है।
हालांकि, KKR के कोच जैक्स कैलिस ने अब इस बारे में बयान दिया है।
जानें, कैलिस ने क्या कहा।
बयान
कार्तिक को हटाने पर कोई बात नहीं हुई- कैलिस
कैलिस का कहना है कि कार्तिक को कप्तानी से हटाए जाने के बारे में कोई बात नहीं हुई है और न ही टीम मैनेजमेंट ने इसके बारे में सोचा है।
कार्तिक, शुभमन गिल और कुलदीप यादव को कुछ दिनों की छुट्टी दी गई थी, लेकिन फिर वे प्रैक्टिस कर रहे हैं।
कैलिस ने इस पर कहा, "उन्हें छुट्टी दी गई थी ताकि वे रिफ्रेश हो जाएं, लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस करने का फैसला खुद से लिया है।"
टीम के मालिक
सीजन खत्म होने से पहले टीम को रसेल के लिए कुछ मैच जीतने चाहिए- शाहरुख खान
आंद्रे रसेल ने इस सीजन KKR के लिए कई अदभुत पारियां खेली हैं और उन्हें लगभग हारे हुए मैचों में जीत दिलाई है।
RCB के खिलाफ रसेल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को 10 रनों से हार झेलनी पड़ी।
टीम के मालिक शाहरुख ने ट्वीट किया, "मेरे हिसाब से यह उचित होगा कि सीजन खत्म होने से पहले KKR कुछ मैच जीते और रसेल का कर्ज चुकाए।"
जानकारी
खराब रही है कार्तिक की बल्लेबाजी
कार्तिक ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से भी काफी निराश किया है। 10 मैचों में कार्तिक ने एक अर्धशतक के साथ मात्र 117 रन बनाए हैं। कार्तिक का इस सीजन स्ट्राइक रेट 119 का रहा है और वह केवल तीन छक्के ही लगा सके हैं।
कप्तान कार्तिक
पहले सीजन की अपेक्षा इस सीजन बेहद खराब है कार्तिक का कप्तानी रिकॉर्ड
पिछले सीजन KKR ने कार्तिक को अपना कप्तान बनाया था और पहले सीजन में उनकी कप्तानी शानदार रही थी।
14 में से आठ मुकाबले जीतकर KKR ने प्ले-ऑफ में जगह बनाई, लेकिन वहां से बाहर हो गए थे।
इस सीजन कार्तिक की कप्तानी का रिकॉर्ड पिछले सीजन की अपेक्षा निराशाजनक है। 10 में से छह मुकाबलों में इस सीजन KKR को हार झेलनी पड़ी है।
अब प्ले-ऑफ में जाने के लिए KKR को अपने सभी मैच जीतने होंगे।
राजस्थान रॉयल्स
बीच सीजन रहाणे को कप्तानी से हटा चुकी है राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स के लिए भी इस सीजन की शुरुआत निराशाजनक रही है और टीम सातवें स्थान पर है।
लगातार मैच गंवा रही राजस्थान ने भाग्य बदलने की उम्मीद में अजिंक्या रहाणे को कप्तानी के पद से हटा दिया और स्टीव स्मिथ को उनकी जगह कप्तान बना दिया।
बीच सीजन कप्तानी से हटाए जाने के बाद रहाणे के टीम में जगह बचा पाने को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्होंने शतक लगाकर सबका मुंह बंद कर दिया।
जानकारी
पिछले सीजन गंभीर को छोड़नी पड़ी थी कप्तानी
पिछले सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के खराब प्रदर्शन के कारण बीच सीजन गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी थी और श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया था। कप्तानी छोड़ने के बाद गंभीर टीम में भी जगह नहीं बना सके थे।