Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: दिलशान मधुशंका ने किया वनडे डेब्यू, जानें कैसे हैं उनके आंकड़े
दिलशान मधुशंका ने किया वनडे डेब्यू (फोटो: ट्विटर/@OfficialSLC)

भारत बनाम श्रीलंका: दिलशान मधुशंका ने किया वनडे डेब्यू, जानें कैसे हैं उनके आंकड़े

Jan 10, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में बाएं हाथ के तेज दिलशान मधुशंका अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। टी-20 सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में छह की इकॉनमी से पांच विकेट लिए और दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 22 साल के गेंदबाज से श्रीलंका को काफी उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं अब तक उनका करियर कैसा रहा है।

करियर

ऐसा रहा है मधुशंका का करियर

मधुशंका का करियर काफी नया है और उन्होंने केवल एक ही लिस्ट-A मुकाबला खेला है। पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था और आठ ओवर में बिना कोई विकेट लिए 58 रन खर्च किए थे। उन्होंने आठ फर्स्ट-क्लास मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं। अब तक वह नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 11 विकेट ले चुके हैं। कुल मिलाकर 19 टी-20 मैचों में उनके नाम 21 विकेट हैं।