Page Loader
IPL 2020: धवन के शतक के बावजूद KXIP से हारी DC, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

IPL 2020: धवन के शतक के बावजूद KXIP से हारी DC, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 20, 2020
11:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांच विकेट से हरा दिया है। लगातार तीसरी जीत हासिल करके KXIP ने प्ले-ऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने शिखर धवन (106*) की बदौलत 164/5 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए KXIP ने निकोलस पूरन (53) की बदौलत मुकाबला जीत लिया। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।

जानकारी

संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार गेल को आउट करने वाले गेंदबाज बने अश्विन

क्रिस गेल ने 13 गेंदों में 29 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन फिर अश्विन का शिकार बने। अश्विन ने पांचवीं बार गेल को आउट किया है जो हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक है।

टीम टोटल

व्यक्तिगत शतक के बाद DC ने बनाया पहली पारी का सबसे कम स्कोर

शिखर धवन के नाबाद 106 रनों की पारी के बावजूद DC ने 20 ओवर्स में केवल 164/5 का स्कोर बनाया। किसी बल्लेबाज द्वारा शतक बनाए जाने के बावजूद यह किसी टीम का पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम IPL स्कोर है। इससे पहले 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 170/4 का स्कोर बनाया था और उस मैच में मनीष पाण्डेय ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी।

शिखर धवन

लगातार दूसरा शतक लगाकर धवन ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

61 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाने वाले धवन IPL में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और साथ ही उन्होंने अपने 5,000 रन भी पूरे किए हैं। धवन ने इस सीजन लगातार चौथे मैच में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक लगातार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 5,000 रन बनाने वाले धवन पांचवें बल्लेबाज बने हैं।

तुषार देशपांडे

देशपांडे ने फेंका सीजन का सबसे महंगा ओवर

गेल ने तुषार देशपांडे द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में 25 रन बनाए। एक वाइड के साथ ओवर में कुल 26 रन आए। IPL इतिहास में गेल सात बार एक ओवर में 25 या उससे अधिक रन बना चुके हैं। कोई अन्य बल्लेबाज दो से अधिक बार ऐसा नहीं कर सका है। देशपांडे द्वारा दिए गए 26 रन इस सीजन का सबसे महंगा ओवर हो गया है।

लेखा-जोखा

इस तरह KXIP ने हासिल की जीत

धवन ने 61 गेंदों में 106 रन बनाए, लेकिन DC के अन्य बल्लेबाज 59 गेंदों में केवल 58 रन ही बना सके । KXIP के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए KXIP ने छठे ओवर तक 56 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, निकोलस पूरन ने 28 गेंदों में 53 और ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 32 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

अंक तालिका

पहले स्थान पर बरकरार है DC

10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ DC के पास 14 अंक हैं और फिलहाल वे अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। 10वें मैच में चौथी जीत हासिल करके KXIP ने आठ अंक हासिल कर लिए हैं और पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने भी 10 में से चार मैच जीते हैं, लेकिन रन रेट के कारण वे छठे स्थान पर हैं।