भारत बनाम इंग्लैंड: देवदत्त पडिक्कल ने अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में जड़ा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शुक्रवार को धर्मशाला में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (65) जड़ा। वह शोएब बशीर की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। पडिक्कल ने गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने की रणनीति अपनाई और उसमें सफल भी हुए। उनकी पारी के कारण ही भारतीय टीम मैच में बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही पडिक्कल की पारी और साझेदारी?
भारतीय टीम को 275 रन पर कप्तान रोहित शर्मा (103) के रूप में दूसरा झटका लगा था। उसके बाद पडिक्कल बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। इसके बाद उन्हें एक मंझे हुए बल्लेबाज की तरह अपनी पारी को आगे बढ़ाया और कमजोर गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा। वह 103 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने सरफराज अहमद के साथ चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी निभाई।
कैसा रहा है पडिक्कल का प्रथम श्रेणी करियर?
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पडिक्कल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 32 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 45 की औसत से 2,292 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 शतक और 13 अर्धशतक आए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 193 रन का रहा है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में अपनी इकलौती पारी में 105 रन बनाए थे।