Page Loader
डेवाल्ड ब्रेविस जल्द खेल सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, CSA डॉयरेक्टर ने दिए संकेत
डेवाल्ड ब्रेविस लगातार दिखा रहे हैं अच्छा खेल (फोटो: ट्विटर/@MICapeTown)

डेवाल्ड ब्रेविस जल्द खेल सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, CSA डॉयरेक्टर ने दिए संकेत

Jan 17, 2023
05:35 pm

क्या है खबर?

डेवाल्ड ब्रेविस को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के डॉयरेक्टर एनोक एन्क्वे ने इस बात की पुष्टि की है कि 19 वर्षीय बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय टीम में फिट किया जाएगा। 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर हो चुके ब्रेविस ने 38 टी-20 मैचों में 947 रन बना लिए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 150 के करीब का रहा है। अब तक ब्रेविस ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।

बयान

भविष्य में ब्रेविस को लाया जाएगा- CSA डॉयरेक्टर

CSA डॉयरेक्टर ने कहा, "ब्रेविस को लेकर काफी बातें हो रही हैं और हमें डेविड वार्नर जैसा अप्रोच लाना होगा जिसमें अंडर-19 से प्रोफेशनल क्रिकेट में आसानी से लाया जा सके। टी-20 क्रिकेट के जरिए ऐसा हो सकता है और फिर वनडे और टेस्ट क्रिकेट। भविष्य में हम ऐसा होते हुए देख रहे हैं।" अंडर-19 विश्व कप में जलवा बिखेरने के बाद से ब्रेविस दुनिया की टॉप टी-20 लीग्स में खेल रहे हैं।