आवेश खान को डेथ ओवर्स में खराब प्रदर्शन के बाद भी मिली टी-20 टीम में जगह
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 अगस्त से 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बुधवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। टी-20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। डेथ ओवर्स में खराब प्रदर्शन के बाद भी आवेश खान को भारतीय टीम में जगह दी गई है। वहीं युवा इरफान खान, खलील अहमद और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों को नजर अंदाज किया गया है।
डेथ ओवर्स में महंगे साबित हुए हैं आवेश
डेथ ओवर्स में आवेश 12.71 की इकॉनमी से रन लुटाते हैं, जबकि ईशांत शर्मा की औसत 11.20 की है। डेथ ओवर्स में हर्षल 10.88, खलील 10.77 और इरफान खान 10.50 की औसत से रन देते हैं। आवेश ने अपने करियर में 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 14 पारियों में उन्होंने 32.46 की औसत और 9.10 की इकॉनमी से 13 विकेट झटके हैं। उन्होंने 20 फरवरी, 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टी-20 डेब्यू किया था।