देवधर ट्रॉफी 2023: मयंक अग्रवाल ने लिस्ट-A करियर का 19वां अर्धशतक लगाया, जानिए आंकड़े
इस समय खेली जा रही देवधर ट्रॉफी 2023 में साउथ जोन के कप्तान मयंक अग्रवाल ने नॉर्थ जोन के खिलाफ शानदार अर्धशतक (64) लगाया। यह उनके लिस्ट-A करियर का 19वां अर्धशतक रहा। उनके अलावा रोहन कुन्नुम्मल और नारायण जगदीशन ने भी अर्धशतक लगाए और साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। आइए मयंक की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही मयंक की पारी
पारी की शुरुआत करने आए मयंक ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने जोड़ीदार रोहन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इस बीच मयंक ने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मयंक पारी के 18वें ओवर के दौरान 117 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 68 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे।
मयंक के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
मयंक ने अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत तमिलनाडु के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2012 में की थी। उन्होंने अब तक के करियर में 99 लिस्ट-A मैचों में लगभग 46 की औसत के साथ 4,360 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 13 शतक भी लगा चुके हैं, जिसमें 176 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। बता दें कि मयंक घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधत्व करते हैं।
मयंक ने विजय हजारे के पिछले सीजन में किया था निराश
मयंक का विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने 9 मैचों में 26.37 की औसत से 211 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। उनकी टीम कर्नाटक सेमीफाइनल में पहुंची थी।
रोहन और जगदीशन ने भी लगाए अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन ने लिस्ट-A करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 66 गेंदों में 109.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। साउथ जोन के सलामी बल्लेबाज रोहन ने अपने लिस्ट-A करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 61 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे। वह मयंक मारकंडे की गेंद पर कैच आउट हुए।
साउथ जोन ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन ने 8 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। नार्थ जोन से ऋषि धवन और मारकंडे ने 2-2 विकेट लिए। जीत के लिए मिले चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए नार्थ जोन की खराब शुरुआत हुई। शुभम खजूरिया (10), अभिषेक शर्मा (1), प्रभासिमरन सिंह (2) और कप्तान नितीश राणा (4) सस्ते में आउट हो गए। नार्थ जोन का स्कोर 8.3 ओवर के बाद 24/4 हो गया है।