IPL 2019: यहां जानिए दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन, खिताब पर रहेंगी इस टीम की नज़रे
IPL 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस सीज़न में पहला मैच 24 मार्च को MI से मुंबई में खेलेगी। वैसे DC अपने खराब प्रदर्शन के लिए जानी जाती है, लेकिन इस सीज़न में यह टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। धवन के आने से टीम की बल्लेबाज़ी काफी मज़बूत नज़र आ रही है। साथ ही गेंदबाज़ी में भी टीम के पास बड़े सितारे हैं। आइये जानते हैं DC की संभावित प्लेइंग इलेवन।
बल्लेबाज़ी है DC की मज़बूत कड़ी
IPL 2019 में DC के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। धवन के आने से टीम की बल्लेबाज़ी काफी मज़बूत हो गई है। शॉ ने पिछले साल अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था। क्रिकेट में सलामी जोड़ी में लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन काफी कारगार साबित होता है। तीन नंबर पर टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। अय्यर ने IPL 2018 में 14 मैचों में 411 रन बनाएं थे।
इंगराम, पंत और विहारी के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
IPL के 12वें सीज़न में दिल्ली की टीम सिर्फ टॉप ऑर्डर पर ही निर्भर नहीं है, बल्कि मिडिल में भी टीम के पास कई विश्वसनीय खिलाड़ी हैं। चार नंबर पर कॉलिन इंगराम खेल सकते हैं। पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का खेलना तय है। 6 नंबर पर हनुमा विहारी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वहीं सात नंबर पर हरफमनौला खिलाड़ी अक्षर पटेल अपना जलवा बिखेर सकते हैं। हालांकि, टीम को शुरूआती मैचों में ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की कमी खलेगी।
संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और कगीसो रबाडा के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी
IPL 2018 में 14 मैचों 18 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट एक बार फिर दिल्ली के मेन गेंदबाज़ होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के कगीसो रबाडा दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी में अमित मिश्रा का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं नेपाल के संदीप लामिछाने भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। संदीप लामिछाने ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग और बांग्लादेश की टी-20 लीग में अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
DC की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इंगराम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और कगीसो रबाडा।