IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने 23 वर्षीय ऋषभ पंत को बनाया अपना कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस सीजन से पहले एक बड़ी घोषणा की है। टीम ने इस सीजन के लिए 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त किया है। टीम में स्टीव स्मिथ और अजिंक्या रहाणे जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी के बावजूद पंत को कप्तान बनाने का फैसला लेकर फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें युवाओं पर कितना भरोसा है।
दिल्ली को लीड करने का सपना लंबे समय से देख रहा था- पंत
कप्तान बनाए जाने के बाद पंत ने कहा कि दिल्ली वो जगह है जहां मैं बड़ा हुआ हैं और छह साल पहले यहीं से मेरा IPL का सफर शुरु हुआ था। उन्होंने आगे कहा, "इस टीम को लीड करने का सपना मैं लंबे समय से देख रहा था। आज वह सपना पूरा हुआ है तो मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। इस रोल के लिए योग्य समझे जाने के लिए मैं मैनेजमेंट का आभारी हूं।"
कंधे की चोट के कारण सीजन से बाहर हुए हैं अय्यर
पिछले दो सीजन से टीम की कप्तानी करते आ रहे श्रेयस अय्यर भारत के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए अय्यर के बाएं कंधे में चोट लगी थी। उन्हें कंधे की सर्जरी करानी पड़ेगी। DC ने कंफर्म कर दिया है कि अय्यर इस सीजन से बाहर हो गए हैं और इसी कारण उन्हें सीजन के लिए नया कप्तान चुनना पड़ा है।
IPL में कप्तानी डेब्यू करेंगे पंत
पंत ने अब तक IPL में कप्तानी नहीं की है और वह इस सीजन कप्तानी डेब्यू करेंगे। हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
इस सीजन के लिए ऐसी है DC की पूरी टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), कगीसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, सैम बिलिंग्स, अजिंक्या रहाणे, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, स्टीव स्मिथ, एम. सिद्धार्थ, विष्णु विनोद, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, एनरिच नोर्खिया, उमेश यादव, लुकमान मेरिवाला और टॉम कर्रन।
IPL 2021 के लिए दिल्ली के मैचों की तारीख
10 अप्रैल: CSK बनाम DC 15 अप्रैल: RR बनाम DC 18 अप्रैल: DC बनाम PBKS 20 अप्रैल: DC बनाम MI 25 अप्रैल: SRH बनाम DC 27 अप्रैल: DC बनाम RCB 29 अप्रैल: DC बनाम KKR 02 मई: PBKS बनाम DC 08 मई : KKR बनाम DC (03:30 बजे) 11 मई: DC बनाम RR 14 मई: RCB बनाम DC 17 मई: DC बनाम SRH 21 मई: DC बनाम CSK 23 मई: MI बनाम DC (03:30 बजे)