IPL 2023: DC ने पहले मैच में ही ऋषभ पंत के लिए की ये खास चीज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अपना पहला मुकाबला खेल रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ऋषभ पंत के लिए काफी प्यारी चीज की है। DC ने अपने डगआउट में पंत की जर्सी को टांग रखा है। टीम यह दिखाना चाहती है कि वहां नहीं होकर भी पंत टीम के साथ हैं। सीजन शुरू होने से पहले ही टीम के हेडकोच रिकी पोंटिंग ने कई बार पंत के लिए कुछ स्पेशल करने की बात कही थी।
पंत के लिए कुछ स्पेशल करने की चल रही थी तैयारी
पंत पिछले साल के अंत में सड़क दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हो गए थे। 3 महीने से अधिक का समय हो जाने के बावजूद पंत अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं। उन्हें मैदान पर वापसी करने में अभी काफी समय लगने वाला है। पोंटिंग ने सुझाव दिया था कि पंत की जर्सी नंबर को सभी खिलाड़ियों की जर्सी या फिर टोपी पर छाप दिया जाए। ऐसा तो नहीं हुआ, लेकिन टीम ने अच्छा काम किया है।