Page Loader
दीप्ति शर्मा ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ चटकाए 6 विकेट, हासिल की ये उपलब्धि
दीप्ति शर्मा ने लिए 6 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

दीप्ति शर्मा ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ चटकाए 6 विकेट, हासिल की ये उपलब्धि

Dec 27, 2024
01:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में 6 विकेट लिए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के सामने कैरिबियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। यह वनडे में उनका तीसरा 5 विकेट हॉल रहा। इसके साथ ही दीप्ति 3 बार वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बनी हैं। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

दीप्ति ने झटके 6 विकेट 

दीप्ति ने अपने 10 ओवर में 3.10 की इकॉनमी रेट के साथ 31 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने 3 ओवर मेडन भी किए। इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने वेस्टइंडीज की शेमाइन कैंपबेल, चिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर और अश्मिनी मुनिसर के विकेट चटकाए। उनके अलावा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने 9.5 ओवर में 29 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की।

रिकॉर्ड 

वनडे में तीसरा 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय महिला बनीं दीप्ति

दीप्ति भारत की ओर से सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाली महिला गेंदबाज बनी हैं। उन्होंने इस मामले में झूलन गोस्वामी, नीतू डेविड और एकता बिष्ट को पीछे छोड़ा है। बता दें कि इन भारतीय गेंदबाजों ने 2-2 बार 5 हॉल लिए थे। इसके साथ-साथ दीप्ति भारत की ओर से सिर्फ दूसरी ऐसी गेंदबाज (पुरुष और महिलाओं दोनों में) बनी हैं, जिन्होंने एक से अधिक बार 6 विकेट लिए हैं। उनके अलावा आशीष नेहरा ऐसा कर चुके हैं।

आंकड़े 

ऐसा है दीप्ति का वनडे करियर 

दीप्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने 98 मैचों की 97 पारियों में 27.39 की औसत के साथ कुल 123 विकेट लिए हैं। वह 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/20 है। बल्लेबाजी में उन्होंने 33.93 की औसत के साथ 2,104 रन बनाए हैं। इस बीच वह 188 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 12 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं।

जानकारी

तीसरे सर्वाधिक विकेट वाली भारतीय महिला गेंदबाज हैं दीप्ति 

दीप्ति वनडे में भारत के लिए तीसरी सर्वाधिक विकेट वाली महिला गेंदबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में झूलन (255) और नीतू (141) हैं। बता दें कि झूलन वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज भी हैं।