तीन दिन में दूसरी बार दीपक चहर ने ली हैट्रिक, टी-20 में फिर मचाया धमाल
क्या है खबर?
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के फाइनल मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर ने तीन दिनों के अंदर दूसरी बार यह कारनामा करके दिखाया है।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए पहली हैट्रिक लेने वाले चहर ने अपनी घातक गेंदबाज़ी की बदौलत सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के लिए खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ यह कारनामा किया।
आइये जानें किस तरह चहर ने तीन दिनों के अंदर ली दूसरी हैट्रिक।
हैट्रिक
सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में दीपक चहर ने ली हैट्रिक
मंगलवार को सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में राजस्थान और विदर्भ के बीच खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में राजस्थान के लिए खेलते हुए चहर ने अपने तीसरे ओवर में हैट्रिक ली।
चहर ने पहले 13वें ओवर की चौथी गेंद पर दर्शन नलकंडे (00) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद पांचवी और छठी बॉल पर चहर ने श्रीकांत वॉ (13) और अक्षय वाडकर (00) के विकेट लिए।
चहर ने अपने तीसरे ओवर में हैट्रिक समेट में चार विकेट लिए।
टी-20
13 ओवर में 99 रन ही बना सकी विदर्भ
बारिश के कारण राजस्थान और विदर्भ के बीच 13-13 ओवर का मुकाबला खेला गया। विदर्भ इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 13 ओवर में सिर्फ 99 रन ही बना सकी।
विदर्भ के लिए कप्तान फैज़ फज़ल ने 14 और अक्षय कोलहर ने 24 रनों की पारी खेली।
वहीं राजस्थान के लिए दीपक चहर ने 3 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए। चहर के अलावा खलील अहमद ने 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।
लेखा-जोखा
VJD मेथड से 107 रनों का मिला था लक्ष्य, 1 रन से हारी राजस्थान
विदर्भ जब 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रनों के स्कोर पर थी, तभी अचानक बारिश शुरु हुई थी। इसके बाद मैच 13-13 ओवर का किया गया।
इस तरह विदर्भ के 99 रन बनाने के बाद राजस्थान को VJD मेथड के अनुसार 107 रनों का लक्ष्य दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ मनेंदर नरेंदर सिंह ने 17 गेंदो में 44 रन बनाए, लेकिन फिर भी राजस्थान 105 रन ही बना सकी।
पुराना मामला
इससे पहले रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ चहर ने ली थी हैट्रिक
बता दें कि चहर ने इससे पहले रविवार को खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज़ के फाइनल मुकाबले में हैट्रिक ली थी।
इसके साथ ही चहर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय पुरुष टीम के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए। चहर की गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने 30 रनों से चौथा टी-20 जीता था।
चहर से पहले भारत के लिए महिला टीम की एकता बिष्ट ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट्रिक ली थी।
जानकारी
दीपक चहर का टी-20 करियर
27 वर्षीय सीधे हाथ के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। गेंद को हवा में स्विंग कराने के माहिर चहर ने इस फ़ॉर्मेट के 65 मैचों में 80 विकेट लिए हैं।