
IPL 2024: दीपक चाहर और मयंक यादव बचे हुए मैचों से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।
CSK के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर और LSG के स्पीड स्टार मयंक यादव इस संस्करण के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं।
IPL के दौरान उन्हें लगी चोटें अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। ऐसे में आगामी मैचों में उनका खेलना संदिग्ध ही नजर आ रहा है।
बयान
CSK के CEO ने चाहर को लेकर दिया बड़ा बयान
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, CSK के CEO कासी विश्वनाथन ने चाहर की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा, "दीपक की चोट अच्छी नहीं लग रही है। मैं यह नहीं कहूंगा कि वह सीजन से बाहर हो गए हैं, लेकिन आगे के मैचों में उनका खेलना संदिग्ध है।"
उन्होंने कहा, "चाहर पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच के लिए धर्मशाला नहीं आए हैं और चेन्नई में ही है। हम उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।"
प्रकरण
चाहर को कब लगी थी चोट?
एमए चिदंबरम स्टेडियम में PBKS के खिलाफ पिछले मुकाबले में हैम्स्ट्रिंग में खिंचाव के बाद मैदान से बाहर जाने से पहले चाहर केवल 2 ही गेंद फेंक पाए थे।
उनकी चोट को लेकर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि चाहर की स्थिति अच्छी नहीं है। शुरुआती जांच में चोट गंभीर नजर आ रहा ही है। ऐसे में जब फिजियो और डॉक्टर जांच पूरी कर लेंगे तब जाकर ही उनके अगले मैच में खेलने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
जानकारी
CSK के अन्य खिलाड़ी भी चोट से है परेशान
चाहर के अलावा CSK के अन्य गेंदबाज तुषार देशपांडे फ्लू से पीड़ित हैं। इसी तरह मथीशा पथिराना भी चोटिल हैं, जो पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि, दोनों धर्मशाला पहुंच गए हैं। CEO के अनुसार, उनके खेलने पर रविवार को ही फैसला होगा।
LSG
मयंक के खेलने पर भी बना हुआ संशय
LSG के मयंक भी चोट से जूझ रहे हैं। वह पिछले मैच में 3.1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
सूत्रों का कहना है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले उन्हें साइड स्ट्रेन ने परेशान कर दिया था और वह चोट फिर उबर आई है। उनके भी बचे हुए मैच खेलने पर संशय बरकरार है।
बता दें, मयंक की 150 किमी से ऊपर की रफ्तार इस संस्करण में चर्चा का विषय रही है।
स्थिति
अंक तालिका में कैसी है दोनों टीमों की स्थिति?
इस संस्करण की शानदार शुरुआत के बाद भी CSK को पिछले 4 में से 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
वह 10 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 4 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे।
इसी तरह LSG 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है और उसे 4 में से न्यूनतम 2 मैच जीतने की जरूरत है।