
दीपक चाहर हुए पूरी तरह से फिट, भारतीय टीम में वापसी की जताई इच्छा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग और पीठ की समस्या से पूरी तरह उबर चुके हैं और अब टीम में वापसी की कोशिश करेंगे। 31 वर्षीय चाहर ने पिछले साल दिसंबर में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।
वह लगातार चोटों से जूझते रहे हैं और इसके चलते वह टी-20 विश्व कप 2022 में भी नहीं खेल पाए थे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
अब मैं पूरी तरह से फिट हूं- चाहर
चाहर ने PTI से कहा, "एक खिलाड़ी को चोटों से निराश नहीं होना चाहिए। ये चीजें किसी खिलाड़ी के हाथ में नहीं हैं। मेरी प्राथमिकता अभी फिट रहना और टीम के लिए उपलब्ध रहना है। जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं टीम के लिए अपना शत-प्रतिशत दूंगा। पिछले साल मुझे पीठ में चोट लगी थी, जो एक तेज गेंदबाज के लिए गंभीर है, लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट हूं।"
बयान
टीम में वापसी के लिए प्रतिबद्ध हूं- चाहर
चाहर ने आगे कहा, "मैं राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहा हूं। रविवार तक मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में था। मैं भारतीय टीम के साथ अभ्यास कर रहा था, जो एशियाई खेल के लिए चीन जाएगी।"
उन्होंने विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने की अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, "एक क्रिकेटर का सपना विश्व कप खेलना और उसे जीतना होता है। जब भी मौका मिलेगा मैं इसे पूरा करने की कोशिश करूंगा।"
विश्व कप
चोट के कारण टी-20 विश्व कप 2022 में नहीं खेल सके थे चाहर
पिछले साल चाहर भारत के लिए केवल 15 मैचों में ही खेल सके थे और चोट के कारण अक्टूबर-नवंबर में हुए टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे।
उन्होंने दिसंबर 2022 में वापसी की और बांग्लादेश दौरे पर अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय खेला था। वह उस सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते दिखे थे।
इसके अलावा अपनी फिटनेस साबित करने के लिए वह रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सर्विसेज के खिलाफ एक मैच में खेले थे।
करियर
चाहर के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले चाहर ने अब तक 13 वनडे में 30.56 की औसत और 5.75 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
उन्होंने 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 24.24 की औसत और 8.17 की इकॉनमी रेट के साथ 29 विकेट लिए हैं। इस बीच वह एक मैच में 6 विकेट भी ले चुके हैं।