लाजवाब रहा है रोहित शर्मा का ईडन गार्डन्स में प्रदर्शन, जानें आंकड़े
रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कोलकाता में 21 नवंबर में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है। रोहित का ईडन गार्डन्स के मैदान पर अब तक लाजवाब प्रदर्शन रहा है। उनके ईडन गार्डन्स के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है रोहित का ईडन गार्डन्स में प्रदर्शन
रोहित ने ईडन गार्डन्स में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2013 में खेला था। अब तक उन्होंने इस मैदान पर 71.12 के अविश्वसनीय औसत से सात अंतरराष्ट्रीय मैचों में 569 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। ईडन गार्डन्स में रोहित फिलहाल चौथे सर्वश्रेष्ठ औसत वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यहां सात या अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
रोहित एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने 2014 में ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 33 चौके और नौ छक्के की मदद से 264 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गया था। दिलचस्प बात यह है कि श्रीलंका की पूरी टीम उस मैच में 251 रन पर ढेर हो गई थी।
वनडे पारी में चौके और छक्कों से सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं रोहित
रोहित के नाम एक वनडे पारी में चौके और छक्कों की मदद से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। श्रीलंका के खिलाफ अपनी 264 रनों की पारी में रोहित ने (33 चौके और नौ छक्के) 186 रन बाउंड्रीज की मदद से बनाए थे।
डेब्यू टेस्ट में रोहित ने लगाया बड़ा शतक
2013 में रोहित ने ईडन गार्डन्स में शानदार पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट में धमाका किया था। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी (वेस्टइंडीज के खिलाफ) में 177 रन बना डाले थे। रोहित के नाम अब भी किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा डेब्यू टेस्ट मैच में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। भारत ने वो टेस्ट पारी और 51 रनों से जीता था और रोहित को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।