रोहित शर्मा का वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 'द ओवल' में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 58 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपना 45वां अर्धशतक लगाया और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने मैच के दौरान वनडे प्रारूप में अपने 250 छक्के भी पूरे किए। वह दूसरे वनडे में भी अपने प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेंगे। उनके इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
रोहित ने 17 वनडे में इंग्लैंड का सामना किया, जिसमें उन्होंने 51.66 की शानदार औसत से 620 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने 2018 में नॉटिंघम में 114 गेंदों में 137* रनों की पारी खेली थी। यह उनका इंग्लिश टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर है। उन्होंने उस सीरीज में 154 रन बनाए थे और भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
इंग्लैंड के खिलाफ जीते हुए मैचों में रोहित का शानदार रहा है औसत
बीते मंगलवार को रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना 11वां वनडे मैच जीत लिया। इन जीते हुए मैचों में रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 472 रन बना लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि जीते हुए मैचों में उनका औसत 67.42 का रहा है। इस बीच उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने जीते हुए मैचों में 53 चौके और 11 छक्के लगा लिए हैं।
लाजवाब रहे हैं लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित के आंकड़े
रोहित ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में खेलते हुए 10 वनडे में सिर्फ 171 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत महज 21.37 का रहा है। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके आंकड़े लाजवाब रहे हैं। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम के खिलाफ रोहित ने सात वनडे मैचों में 112.25 की अविश्वसनीय औसत से 449 रन बनाए हैं। विशेष रूप से इंग्लैंड के खिलाफ उनके दोनों वनडे शतक रन-चेज में आए हैं।
बेमिसाल रहा है रोहित का वनडे करियर
रोहित ने जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। लगभग 15 साल के करियर में वह अब तक 49.00 की औसत के साथ 9,359 रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने 45 अर्धशतक और 29 शतक लगाए हैं। वह वनडे में भारत की ओर से सातवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अगले कुछ मैचों में उनके पास मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।