पिछले दो साल में टेस्ट में कैसा रहा है चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन?
भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट की पहली पारी में पुजारा सिर्फ 13 रन ही बना सके थे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक लगाते हुए 66 रन बनाए थे। पुजारा के 2020 से अब तक पहली और दूसरी पारी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
दूसरी पारी में सर्वाधिक अर्धशतक वाले भारतीय
पुजारा पिछले दो सालों में दूसरी पारी में मजबूती से खेले हैं। उन्होंने इस अंतराल में 35.00 की औसत से 630 रन बनाए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं। इस बीच उन्होंने 91 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ सबसे अधिक छह अर्धशतक अपने नाम किए हैं। पुजारा के बाद (2020 से) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 45.30 की औसत से 589 रन बनाए हैं।
पहली पारी में संघर्ष कर रहे हैं पुजारा
पुजारा ने 2020 के बाद से पहली पारी में काफी संघर्ष किया है और 20.09 के औसत से 422 रन बनाए हैं। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 73 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पिछली 14 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं बनाया है। इस बीच वह तीन बार बिना खाता खोले ही आउट हो चुके हैं। इस मामले में पंत 41.05 की औसत से 780 रन बनाकर शीर्ष पर हैं।
दूसरी पारी में विदेशों में उपयोगी रहे हैं पुजारा
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने घर पर 22.83 की औसत से 137 रन बनाए हैं। विदेशों में उनका खराब प्रदर्शन रहा है। घर से बाहर उन्होंने 19.78 के औसत के साथ 277 रन बनाए हैं। दूसरी पारी की बात करें तो पुजारा ने घर में 91 रन बनाए हैं। हलांकि, घर से बाहर दूसरी पारी में उन्होंने 40.30 की औसत से 524 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने विदेशों में छह अर्धशतक लगाए हैं।
मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ इस समय खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 34.00 की औसत से 306 रन बनाए हैं। उनकी पहली पारी के स्कोर 4, 9, 1, 4 और 13 रहे हैं। इन चारों बार जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया है। पुजारा की दूसरी पारी के स्कोर 12*, 45, 91, 61 और 66 रहे हैं। उन्होंने 68.75 की औसत से 275 रन बनाए हैं, जो सीरीज में दूसरी पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक है।
पुजारा का अंतरराष्ट्रीय करियर
साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पुजारा ने अब तक 96 टेस्ट में 43.81 की औसत से 6,792 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 18 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं। टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। कुल मिलाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 51.81 की औसत से 17,668 रन बनाए हैं।