WTC 2021-23 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे रविचंद्रन अश्विन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 का खिताब इस बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया।
फाइनल मैच में शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई।
इस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया। वह इस चक्र में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
आइए अश्विन के इस चक्र के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
WTC
WTC 2021-23 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे अश्विन
अश्विन ने इस चक्र में 13 मैचों में 19.67 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 61 विकेट हासिल किए।
अनुभवी ऑफ स्पिनर ने इस दौरान 2 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इस बीच मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 91 रन देकर 6 विकेट लेना रहा।
वह WTC 2021-23 में कुल तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ नाथन लियोन (83) और कगिसो रबाडा (67) ने लिए।
फाइव विकेट हॉल
इस चक्र में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए अपने दोनों फाइव विकेट हॉल
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पहला टेस्ट विदर्भ में खेला गया, जिसमें अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान अपने 22 ओवरों में 47 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
वो मैच भारत ने पारी और 132 रनों से जीता था।
उसी सीरीज के चौथे टेस्ट में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 91 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। वो मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था।
आंकड़े
पिछले चक्र में अश्विन ने लिए थे सर्वाधिक विकेट
WTC के पहले संस्करण में अश्विन ने 14 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 20.88 की जबरदस्त गेंदबाजी औसत से कुल 71 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने चार बार पारी में कम से कम 5 विकेट भी हासिल किए थे।
उनके बाद पैट कमिंस (70) दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज थे।
उस चक्र में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 14.71 की अविश्वसनीय औसत के साथ कुल 32 विकेट चटकाए थे।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 92 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 23.93 की औसत से 474 विकेट झटके हैं।
वह 32 बार पारी में कम से कम 5 विकेट ले चुके हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 59 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है।
बल्लेबाजी में अश्विन ने 26.97 की औसत से 3,129 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं।