टी-20 विश्व कप में इन गेंदबाजों ने किए हैं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 5वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युगांडा क्रिकेट टीम को 125 रन से हराते हुए जोरदार जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में अफगान टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 5 विकेट चटकाए।
इसके साथ ही वह अफगानिस्तान की ओर से इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए।
इस बीच टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।
#4
फजलहक फारूकी (5/9 बनाम युगांडा, 2024)
गुयाना में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/5 का स्कोर बनाया था।
जवाब में युगांडा की टीम फारूकी की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 58 रन पर ढेर हो गई।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 2.20 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 9 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी।
यह टी-20 विश्व कप के इतिहास में चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
#3
उमर गुल (5/6 बनाम न्यूजीलैंड, 2009)
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी उमर गुल ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 3 ओवर में 6 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उन्होंने स्कॉट स्टायरिस, पीटर मैकग्लाशन, नाथन मैकुलम, जेम्स फ्रैंकलिन और काइल मिल्स के विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड की टीम 99 रन पर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
#2
रंगना हेराथ (5/3 बनाम न्यूजीलैंड, 2014)
रंगना हेराथ टी-20 विश्व कप में 5 विकेट लेने वाले श्रीलंका के 2 स्पिनरों में शामिल हैं।
उन्होंने 2014 के ग्रुप-1 मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3.3 ओवर में 3 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।
चटगांव में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन का स्कोर बनाया था।
जवाब में हेराथ की उम्दा गेंदबाजी के सामने कीवी टीम 15.3 ओवर में 60 रन पर ही सिमट गई थी।
#1
अजंता मेंडिस (6/8 बनाम जिम्बाब्वे, 2012)
श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज है।
उन्होंने 2012 के टी-20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 4 ओवर में 8 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे। इस बीच उन्होंने 2 मेडन ओवर किए थे।
मेंडिस विश्व कप के किसी एक मैच में 6 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उस मैच में जिम्बाब्वे की टीम 100 रन पर ही ढेर हो गई थी।