Page Loader
DC बनाम MI: जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली WPL में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी, जड़ा पहला अर्धशतक
जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

DC बनाम MI: जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली WPL में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी, जड़ा पहला अर्धशतक

Mar 05, 2024
09:27 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 12वें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (69*) जड़ा। यह उनके WPL करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 27 गेंदों में पूरा किया। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत की टीम DC की टीम मैच में 192/4 का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

ऐसी रही जेमिमा की पारी और साझेदारी

DC को 79 रन के स्कोर पर एल्सी कैप्सी (19) के रूप में दूसरा झटका लगा था। उसके बाद जेमिमा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी थी। उन्होंने मेग लैनिंग (53) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन और मरिजान कप्प (11) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी निभाई। वह पारी में 33 गेंदों में 209.09 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी जड़े।

जानकारी

जेमिमा ने जड़ा इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

इस पारी के साथ जेमिमा के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। यह इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा है। इससे पहले किरण नवगिरे ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। WPL में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड सोफिया डंकले (18) के नाम है।

करियर

कैसा रहा है जेमिमा का WPL करियर?

जेमिमा पिछले सीजन ही WPL में डेब्यू किया था। वह अब तक 14 मैचों में करीब 24 की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से 248 रन अपने नाम कर चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस मैच में आया है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन का रहा था, जो उन्होंने इसी सीजन MI के खिलाफ बनाया था। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैचों में 25.20 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट से 179 रन अपने नाम किए थे।