Page Loader
भारत दौरे से पहले डेविड वार्नर का बड़ा बयान, कहा- मैं अब थक गया हूं 
डेविड वार्नर ने हाल ही अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था (फोटो: ट्विटर/@ICC)

भारत दौरे से पहले डेविड वार्नर का बड़ा बयान, कहा- मैं अब थक गया हूं 

Jan 28, 2023
08:11 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पिछले तीन महीने में पांच टेस्ट, तीन वनडे, दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच और छह बिग बैश लीग के मुकाबले खेले हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने भारत का दौरा करना है। यहां उन्हें चार टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। सीरीज से पहले वार्नर का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह भारत आने से पहले काफी थक गए हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

   बयान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवार्ड शो में हिस्सा नहीं लेना चाहते वार्नर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस बल्लेबाज के पास भारत के लिए रवानगी से पहले पांच दिनों का आराम का समय है, लेकिन इनमें से एक दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड समारोह में चला जाएगा जिसमें टेस्ट टीम शामिल होगी। इस पर उन्होंने लोकल मीडिया से कहा, "कुछ खिलाड़ी हैं जो UAE लीग में खेल रहे हैं और अवार्ड समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। मेरे हिसाब से एक और रात घर में गुजारना बेहतर होता। मैं काफी थक गया हूं।"

BBL

अच्छा नहीं रहा वार्नर का BBL 

वार्नर ने BBL के बारे में कहा, "मेरे लिए इस टी-20 लीग में वापस आना और टीम के लिए खेलना अच्छा अनुभव रहा। मैंने टीम में ऊर्जा डालने की कोशिश की और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास किया, लेकिन मैं कुछ खास नहीं कर पाया।" इस सीजन वार्नर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शुक्रवार की रात को आया। उन्होंने 20 गेंदों में 36 रनों की तेज पारी खेली। इसके अलावा वो पूरे सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

परिवार

मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी 

वार्नर को कप्तानी पर लगे लाइफटाइम बैन के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अपील दायर करने के बाद काफी मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी है। यही वजह है कि 36 साल के इस जोरदार बल्लेबाज ने मीडिया से कहा, "यह काफी चुनौतीपूर्ण था। मुझे और मेरे परिवार को इस पूरे प्रकरण ने काफी थका दिया है।'' बता दें अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जमाने के बाद वार्नर ने 2023 विश्व कप खेलने की भी इच्छा जताई थी।

करियर

कैसा रहा है वार्नर का क्रिकेट करियर? 

वार्नर ने अब तक 101 टेस्ट की 184 पारियों में 46.20 की औसत से 11,393 रन बनाए हैं। इसमें तीन दोहरे शतक सहित 25 शतक और 34 अर्धशतक हैं। इसी तरह उन्होंने 141 वनडे में 44.83 की औसत से 6,007 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 99 टी-20 मैचों में 32.89 की शानदार औसत और 141.31 की स्ट्राइक रेट से 2,894 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं।