डेविड वार्नर का भारत के खिलाफ टेस्ट में रहा है बेहद खराब रिकॉर्ड, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कुछ खास नहीं कर पाए और पांच गेंद में एक रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। भारत के खिलाफ वार्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
भारत में वार्नर का प्रदर्शन
भारतीय सरजमीं पर वार्नर ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ 22.88 की औसत से 389 रन बना पाए हैं। उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है, हालांकि वह तीन अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने इस दौरान 701 गेंद का सामना किया है। वार्नर ने भारत में 47 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। वह एक बार खाता खोले बिना भी आउट हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 55.49 का रहा है।
ओवरऑल भारत के खिलाफ प्रदर्शन
भारत के खिलाफ ओवरऑल वार्नर का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 19 मुकाबले खेले हैं और 32.82 की औसत से 1,149 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 69.38 का रहा है। वार्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 180 रन है और उन्होंने 1,656 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 141 चौके और 10 छक्के निकले हैं।
वार्नर का ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
वार्नर ने अब तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं और 45.94 की औसत से 8,133 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रन का रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में 25 शतक और 34 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 12 बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 957 चौके और 64 छक्के लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 71.34 का रहा है। वह अब तक 11,399 गेंदों का सामना कर चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वार्नर का आखिरी साल
अभी सीरीज का पहला मैच ही खेला जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि वार्नर आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पहले ही यह बयान दिया है कि साल 2023 टेस्ट क्रिकेट के लिए उनका आखिरी साल हो सकता है। पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड