डेविड वार्नर को टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता, कही ये बातें
डेविड वार्नर को टेस्ट क्रिकेट के भविष्य की चिंता हो रही है। वार्नर को लगता है कि अगले 5-10 सालों में लोग फ्रेंचाइजी क्रिकेट की ओर तेजी से भागेंगे और ऐसे में टेस्ट का महत्व कम हो सकता है। लगभग एक दशक बाद बिग बैश लीग खेलने वाले वार्नर ने लीग में खेलने के दौरान कई युवा खिलाड़ियों से इस बारे में बात की और वहीं उन्हें आभास हुआ कि युवा खिलाड़ी लिमिटेड ओवर्स को ही महत्व दे रहे हैं।
डर है कि अगले 5-10 सालों में क्रिकेट कहां जाएगा- वार्नर
101 टेस्ट में 8,132 रन बनाने वाले वार्नर ने सिडनी थंडर्स के अपने साथी खिलाड़ी ओलिवर डेविस के साथ बातचीत के दौरान जाना कि उन्हें लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट पसंद है, लेकिन उनका लाल गेंद की क्रिकेट में जाने की उम्मीद कम है। वार्नर ने कहा, "मुझे डर है कि अगले 5-10 सालों में क्रिकेट कहां जाएगा। युवा खिलाड़ी लाल गेंद की क्रिकेट खेलने आएंगे तो मुझे अच्छा लगेगा। यही असली मौका है जब अपनी छाप छोड़ सकते हैं।"