क्या टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं डेविड वॉर्नर?
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। वॉर्नर क्रिकेट के सबसे छोट फॉर्मेट यानि कि टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने पर विचार कर रहे हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज का मानना है कि टी-20 क्रिकेट को छोड़ने से उनका इंटरनेशनल करियर लंबा हो सकता है। बीते सोमवार को वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया और साथ ही उन्होंने एलन बॉर्डर मेडल भी अपने नाम किया।
सभी फॉर्मेट खेलना काफी मुश्किल- वॉर्नर
वॉर्नर ने ESPNCricinfo से कहा, "सभी फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल होने वाला है। जो भी लोग इन्हें खेलना चाहते हैं उन्हें शुभकामनाएं। यदि एक फॉर्मेट को छोड़ने की बात हो तो यह जरूर टी-20 इंटरनेशनल होगा।"
वापसी के बाद शानदार रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2019 में 25 इंटरनेशनल मैचों में 66.36 की शानदार औसत के साथ 1,659 रन बनाए थे। विश्व कप 2019 में उन्होंने 647 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। विश्व कप में वॉर्नर ने तीन शतक लगाए थे। एशेज में काफी निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में वापसी की और एडिलेड टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाया।
2013 के बाद से बिग बैश लीग में नहीं खेले हैं वॉर्नर
2013-14 सीजन में सिडनी थंडर्स के लिए खेलने के बाद से वॉर्नर ने अपने घरेलू टी-20 लीग बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लिया है। वॉर्नर ने इस बारे में कहा, "मेरे पास कोई BBL टीम नहीं है। मैंने इस दौरान एक ब्रेक लिया और यह मेरे शरीर और दिमाग के लिए था ताकि मैं यह निश्चित कर सकूं कि मैं अगली सीरीज़ के लिए अच्छे से तैयार हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें शेड्यूल भी देखना होता है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फॉर्म कायम रखना चाहेंगे वॉर्नर
इसी महीने ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। वॉर्नर और उनके साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के लिए लगभग दो साल में यह पहला दक्षिण अफ्रीकी दौरा होगा और यह दोनों ही खिलाड़ी आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ही दोनों खिलाड़ियों को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था जिसके बाद उन पर 12 महीनों का बैन लगा था।
दोबारा दक्षिण अफ्रीका जाने के लिए उत्सुक हूं- वॉर्नर
"मैंने पिछले बार की अपनी गलती से सबक सीख लिया है। दोबारा वहां जाना काफी शानदार होगा और मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हूं। उम्मीद है कि मैं जीत के साथ वापस आउंगा।"