
स्पेन के लिए सबसे ज़्यादा गोल दाग चुके खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा
क्या है खबर?
स्पेन के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक और बार्सिलोना के लिए खेल चुके डेविड विया ने फुटबॉल से संन्यास लेने का फैसला लिया है।
विया फिलहाल जापान में विसेल कोब टीम के लिए खेल रहे हैं और जे-लीग सीजन की समाप्ति के बाद वह फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे।
आपको बता दें कि विया पिछले 19 सालों से प्रोफेशनल फुटबॉलर के तौर पर खेल रहे हैं।
संदेश
विया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया भावुक संदेश
विया ने ट्विटर पर लिखा, "एक प्रोफेशनल के तौर पर 19 साल बिताने के बाद मैं फुटबॉल खेलने से संन्यास ले रहा हूं। इस ड्रीम करियर के मजे लेने में सहायता करने वाले सभी कोचों और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद।"
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह जाने से पहले विसेल कोब के साथ Emperor's कप का खिताब जरूर जीतना चाहेंगे।
विया ने सभी को प्यार देने के लिए शुक्रिया भी कहा।
ट्विटर पोस्ट
विया का ट्वीट
It is my objective to put the cherry on top by winning the Emperor’s Cup with @visselkobe on January 1st. From then on, I will continue to enjoy football through all the projects that we’re currently developing with DV7 group. Thank you for all the love.
— David Villa (@Guaje7Villa) November 13, 2019
स्पेन
स्पेन के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं विया
विया ने 2005 में स्पेन के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2017 में उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कहा था।
स्पेन के लिए 50 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बनने वाले विया ने कुल 98 मैचों में 59 गोल दागे थे।
वह स्पेन के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा वह फीफा विश्व कप में स्पेन के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी भी हैं।
जानकारी
विश्व कप और यूरो चैंपियनशिप जीत चुके हैं विया
2005 में स्पेन के लिए अपना डेब्यू करने के तीन साल बाद ही 2008 में उन्होंने यूरो चैंपियनशिप और 2010 में फीफा विश्व कप का खिताब जीता था।
बार्सिलोना
बार्सिलोना के लिए भी खेल चुके हैं विया
वलेंसिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले विया को 2010 में बार्सिलोना ने अपने साथ जोड़ा था।
बार्सिलोना के लिए उन्होंने तीन सीजन खेला था और कुल 119 मुकाबलों मेें 48 गोल दागे थे।
विया ने बार्सिलोना के साथ कुल आठ खिताब जीते थे जिसमें दो ला-लीगा और एक चैंपियन्स लीग शामिल थे।
इसके अलावा उन्होंने बार्सिलोना के साथ सुपर कप, कोपा डेल रे, सुपरकोपा डेे एस्पाना और फीफा क्लब वर्ल्ड कप भी जीता था।