क्राइस्टचर्च टेस्ट: डेरिल मिचेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा अपना पहला टेस्ट अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट का तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (58) जड़ा।
यह उनके टेस्ट करियर का 10वां और कंगारू टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा।
उनकी इस पारी के कारण ही मेजबान कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में कंगारू टीम के खिलाफ 278 रन की अहम बढ़त हासिल करने में कामयाब हो पाई।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
ऐसी रही मिचेल की पारी और साझेदारी
पहली पारी के आधार पर 94 रन से पिछड़ने के बाद जब मेजबान टीम ने 155 रन पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब मिचेल क्रीज पर आए।
उन्होंने कंगारू गेंदबाजों को बड़े धैर्य और कुशलता के साथ सामना किया। इस दौरान उन्होंने रचिन रविंद्र (82) के साथ 123 रन की शतकीय साझेदारी भी निभाई।
वह अपनी पारी में 96 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।
करियर
कैसा रहा है मिचेल का टेस्ट करियर?
मिचेल ने साल 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 23 टेस्ट खेले हैं और इसकी 37 पारियों में 50.25 की औसत से 1,608 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190 रन रहा है।
इसी तरह उन्होंने गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए 20 पारियों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं।