
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: स्टोक्स के बाद अब यह खिलाड़ी भी नहीं खेलेगा दूसरा टेस्ट
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ 05 अगस्त से शुरु हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था।
दूसरे टेस्ट से पहले अनकैप्ड बल्लेबाज डान लॉरेंस ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए बॉयो-सेक्योर वातावरण को छोड़ दिया है।
23 वर्षीय बल्लेबाज से पहले स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी पारिवारिक कारणों से सीरीज़ के दो मैच छोड़ने का निर्णय लिया था।
बयान
दूसरे टेस्ट के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे डान- ECB
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, "लॉरेंस, जिन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में रिजर्व खिलाड़ी रखा गया था। गुरुवार को एजेस बाउल में शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के सिलेक्शन के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे।"
ECB ने यह भी गुजारिश की कि मीडिया डान और उनके परिवार की निजता का हनन न करे।
बेन स्टोक्स
स्टोक्स भी नहीं खेलेंगे आखिरी दो टेस्ट
बीते रविवार की रात को खबरें आई थी कि बेन स्टोक्स वर्तमान सीरीज़ के बचे हुए दो टेस्ट नहीं खेलेंगे।
ECB ने भी इस खबर की पुष्टि की और इसके पीछे व्यक्तिगत कारण बताया।
इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका के विंटर टूर के दौरान स्टोक्स के पिता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे और न्यूजीलैंड में रिकवर हो रहे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि स्टोक्स इस हफ्ते न्यूजीलैंड जा सकते हैं।
ओली रॉबिंसन
टीम के साथ जोड़े गए हैं रॉबिंसन
स्टोक्स के लिए अब तक ECB ने किसी विकल्प की घोषणा नहीं की है, लेकिन ससेक्स के गेंदबाज ओली रॉबिंसन को टीम के साथ जोड़ा गया है।
जैक क्रॉली को पिछली सीरीज़ में मौके मिले थे और स्टोक्स की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए उन्हें फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है।
हालांकि, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड बल्लेबाज या गेंदबाज में से किसे मौका देगी।
पहला टेस्ट
बटलर और वोक्स ने इंग्लैंड को जिताया था पहला टेस्ट
पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रनों का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 219 रन ही बना सकी।
पहली पारी में 107 रनों की बढ़त मिलने के बावजूद पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 169 पर ही ढेर हो गई और इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य मिला।
इंग्लैंड ने एक समय 117 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बटलर (75) और वोक्स (84*) ने उन्हें जीत दिलाई