कर्टली एंब्रोस ने बताया किस तरह 400 टेस्ट विकेट ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस ने अपने जमाने में खूब आतंक मचाया था और एंब्रोस जब किसी गेंदबाज की तारीफ करें तो यह निश्चित हो जाता है कि उस गेंदबाज के पास अच्छी काबिलियत है।
एंब्रोस की तारीफ के हकदार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बने हैं और एंब्रोस ने यह बताया कि बुमराह के पास 400 टेस्ट विकेट लेने की क्षमता है। उन्होंने यह भी बताया कि बुमराह को क्या करने की जरूरत है।
बयान
बुमराह का बड़ा फैन हूं- एंब्रोस
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक स्पोर्ट्स प्रजेंटर करिश्मा कोटक और खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता के साथ बातचीत के दौरान एंब्रोस ने बताया कि वह बुमराह के फैन हैं।
उन्होंने कहा, "भारत के पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। मैं जसप्रीत बुमराह का बड़ा फैन हूं। मैंने जितने गेंदबाजों को देखा है उनमें बुमराह सबसे अलग हैं। वह काफी प्रभावी हैं और मैं उन्हें अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं।"
400 विकेट
बुमराह फिट रहे तो ले सकते हैं 400 टेस्ट विकेट- एंब्रोस
बुमराह के 400 टेस्ट विकेट ले सकने की संभावना पर टिप्पणी करते हुए एंब्रोस ने उन्हें इस काबिल बताया, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक आवश्यक बात भी बताई।
उन्होंने कहा, "जब तक वह फिट, स्वस्थ और मजबूत रहते हैं तब तक वह ऐसा करने में सक्षम रहेंगे। वह गेंद को स्विंग और सीम कराने के साथ ही अच्छा यॉर्कर भी फेंक सकते हैं। वह जितने अधिक समय पीक पर रहेंगे उतनी ही उनके पास ऐसा करने का मौका होगा।"
शरीर
बुमराह को अपने शरीर पर रखना होगा अतिरिक्त ध्यान
कुछ समय पहले वेस्टइंडीज के ही दिग्गज माइकल होल्डिंग ने कहा था कि बुमराह का एक्शन जिस तरह का है उससे उनके लिए लंबे समय तक खेलना काफी कठिन रहेगा।
एंब्रोस ने इस बारे में कहा, "बुमराह का रनअप छोटा है और वह अपने शरीर पर अधिक भार डालते हैं। रिदम बनाने के लिए उन्हें अपने शरीर को मजबूत रखना होगा और उसका अधिक ख्याल रखना होगा।"
जानकारी
ऐसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर
2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने अब तक 19 टेस्ट में 22.11 की शानदार औसत के साथ 83 विकेट लिए हैं। 9/86 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह पांच बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं।