कर्टली एंब्रोस ने बताया किस तरह 400 टेस्ट विकेट ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह

वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस ने अपने जमाने में खूब आतंक मचाया था और एंब्रोस जब किसी गेंदबाज की तारीफ करें तो यह निश्चित हो जाता है कि उस गेंदबाज के पास अच्छी काबिलियत है। एंब्रोस की तारीफ के हकदार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बने हैं और एंब्रोस ने यह बताया कि बुमराह के पास 400 टेस्ट विकेट लेने की क्षमता है। उन्होंने यह भी बताया कि बुमराह को क्या करने की जरूरत है।
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक स्पोर्ट्स प्रजेंटर करिश्मा कोटक और खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता के साथ बातचीत के दौरान एंब्रोस ने बताया कि वह बुमराह के फैन हैं। उन्होंने कहा, "भारत के पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। मैं जसप्रीत बुमराह का बड़ा फैन हूं। मैंने जितने गेंदबाजों को देखा है उनमें बुमराह सबसे अलग हैं। वह काफी प्रभावी हैं और मैं उन्हें अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं।"
बुमराह के 400 टेस्ट विकेट ले सकने की संभावना पर टिप्पणी करते हुए एंब्रोस ने उन्हें इस काबिल बताया, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक आवश्यक बात भी बताई। उन्होंने कहा, "जब तक वह फिट, स्वस्थ और मजबूत रहते हैं तब तक वह ऐसा करने में सक्षम रहेंगे। वह गेंद को स्विंग और सीम कराने के साथ ही अच्छा यॉर्कर भी फेंक सकते हैं। वह जितने अधिक समय पीक पर रहेंगे उतनी ही उनके पास ऐसा करने का मौका होगा।"
कुछ समय पहले वेस्टइंडीज के ही दिग्गज माइकल होल्डिंग ने कहा था कि बुमराह का एक्शन जिस तरह का है उससे उनके लिए लंबे समय तक खेलना काफी कठिन रहेगा। एंब्रोस ने इस बारे में कहा, "बुमराह का रनअप छोटा है और वह अपने शरीर पर अधिक भार डालते हैं। रिदम बनाने के लिए उन्हें अपने शरीर को मजबूत रखना होगा और उसका अधिक ख्याल रखना होगा।"
2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने अब तक 19 टेस्ट में 22.11 की शानदार औसत के साथ 83 विकेट लिए हैं। 9/86 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह पांच बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं।