Page Loader
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: कर्टिस कैम्फर ने लगाया बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
कर्टिस कैम्फर ने लगाया अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@ICC)

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: कर्टिस कैम्फर ने लगाया बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

Mar 29, 2023
06:09 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अर्धशतक लगाया है। कैम्फर ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली गेंद पर आउट हो गए। 30 गेंदों की पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा और बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका छठा अर्धशतक है।

करियर

ऐसा रहा है कैम्फर का करियर

23 साल के कैम्फर अब तक 22 वनडे और 33 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 4 अर्धशतकों की मदद से 523 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30.76 का रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं। टी-20 में वह 21.52 की औसत से 495 रन बना चुके हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा है। गेंदबाजी में वह 20 विकेट हासिल कर चुके हैं।

रिकॉर्ड

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले इकलौते आयरिश गेंदबाज हैं कैम्फर

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैम्फर हैट्रिक लेने वाले इकलौते आयरिश खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2021 टी-20 विश्व कप के मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने 4 गेंदों में लगातार 4 विकेट लिए थे। लसिथ मलिंगा और राशिद खान के बाद वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे। आयरलैंड के लिए डेब्यू से पहले कैम्फर दक्षिण अफ्रीका के लिए अंडर-19 विश्व कप भी खेल चुके हैं।