
DC बनाम CSK, क्वालीफायर-1: चार विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंची चेन्नई, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को चार विकेट से हराते हुए इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ (60) की बदौलत 172/5 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में रुतुराज गायकवाड़ (70) ने CSK को शानदार जीत दिलाई।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली CSK को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए DC के लिए शॉ (60) ने दमदार पारी खेली। अंत में ऋषभ पंत (51*) और शिमरोन हेटमायर (37) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को 170 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथप्पा (63) के बीच दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद छह रनों के भीतर तीन विकेट गिरने के बावजूद CSK ने मैच अपने नाम किया।
जानकारी
संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज बने रायडू
अंबाती रायडू केवल एक रन बनाकर श्रेयस अय्यर के शानदार थ्रो के कारण रन आउट हुए। यह 14वां मौका है जब रायडू रन आउट हुए हैं। वह एबी डिविलियर्स (14) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज हैं।
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज ने अर्धशतक लगाकर हासिल की ये उपलब्धि
रुतुराज गायकवाड़ ने IPL में अपना सातवां और इस सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया। रुतुराज ने 50 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।
यह रुतुराज की इस सीजन की नौवीं 30 से अधिक रनों की पारी है। वह अंबाती रायडू (9) के साथ एक सीजन में CSK के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक 30 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हो गए हैं।
CSK
रिकॉर्ड नौवीं बार फाइनल में पहुंची CSK
CSK की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार IPL फाइनल में पहुंची है। छह गेंदों में नाबाद 18 रन बनाने वाले एमएस धोनी रिकॉर्ड 10वीं बार IPL फाइनल खेलेंगे। धोनी ने एक बार राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए भी फाइनल खेला है।
इस सीजन CSK ने छह बार स्कोर का पीछा किया है और हर बार उन्हें जीत मिली है। कुल मिलाकर अपने पिछले नौ मैचों में CSK स्कोर का पीछा करते हुए विजयी रही है।
अन्य रिकॉर्डस
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
24 साल और छह दिन की उम्र में पंत IPL प्ले-ऑफ में किसी टीम की अगुवाई करने वाले सबसे युवा कप्तान बने हैं। एमएस धोनी के लिए यह 25वां प्ले-ऑफ मुकाबला है और वह सुरेश रैना (24) से आगे निकलकर सबसे अधिक प्ले-ऑफ खेलने वाले खिलाड़ी बने हैं।
रॉबिन उथप्पा द्वारा खेली गई 63 रनों की पारी 2019 IPL सीजन के बाद से उनकी पहली अर्धशतकीय पारी है।