क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जताई मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने की इच्छा- रिपोर्ट
दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। रोनाल्डो के भविष्य को लेकर लगातार बात हो रही है और अब ऐसी रिपोर्ट्स के आने से उनका भविष्य और उलझ गया है। क्लब के नए मैनेजर एरिक टेन हैग ने बयान दिया है कि रोनाल्डो उनके प्लान का हिस्सा हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि पुर्तगाली सुपरस्टार के दिमाग में कुछ और ही चल रहा है।
क्यों यूनाइटेड छोड़ना चाहते हैं रोनाल्डो?
रोनाल्डो पिछले ही सीजन यूनाइटेड में लौटे थे और उनके लिए क्लब के साथ यह सीजन अच्छा नहीं रहा। रोनाल्डो की टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई और साथ ही वे अगले साल के चैंपियन्स लीग के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके हैं। चैंपियन्स लीग के लिए रोनाल्डो का प्यार किसी से छिपा नहीं है और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इसी कारण से यूनाइटेड छोड़ना चाहते हैं।
बायर्न और चेल्सी के साथ जुड़ रहा है रोनाल्डो का नाम
अगस्त 2021 में यूनाइटेड ज्वाइन करने वाले रोनाल्डो का क्लब के साथ एक साल का करार बचा हुआ है। उन्होंने अपने पहले सीजन में क्लब के लिए सभी प्रतियोगिताओं में मिलाकर 24 गोल दागे थे। 37 साल के रोनाल्डो अब भी काफी फिट हैं और उन्हें लगता है कि वह अगले तीन-चार साल तक अच्छे लेवल पर खेल सकते हैं। हालिया समय में उनका नाम बायर्न म्यूनिख और चेल्सी के साथ जुड़ चुका है।
चैंपियन्स लीग में रोनाल्डो के नाम हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स
रोनाल्डो ने चैंपियन्स लीग में सबसे अधिक 140 गोल दागे हैं। सबसे अधिक गोल के मामले में वह लियोनल मेसी से 15 गोल आगे हैं। उन्होंने किसी अन्य खिलाड़ी से कहीं अधिक पांच बार चैंपियन्स लीग खिताब जीता है और नॉकआउट मुकाबलो में 67 गोल दाग चुके हैं। वह एक सीजन में सबसे अधिक 17 गोल दागने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में सबसे अधिक 42 असिस्ट भी किए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रोनाल्डो प्रीमियर लीग, ला-लीगा और सेरी-ए में 50 या उससे अधिक गोल दागने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने इन तीनों ही देशों में घरेलू टाइटल भी जीते हैं। रोनाल्डो 30 से अधिक खिताब जीत चुके हैं।