फुटबॉल: 2020 में इन रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्या है खबर?
पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए साल 2019 बेहद शानदार रहा था।
उन्होंने युवेंटस के साथ सेरी-ए टाइटल जीतने के अलावा पुर्तगाल को UEFA नेशंस लीग जीतने के लिए भी लीड किया और इस साल के UEFA यूरो में जगह दिलाई।
रोनाल्डो साल दर साल नए रिकॉर्ड्स बनाते आ रहे हैं और इस साल भी उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड्स होंगे।
एक नजर 2020 में रोनाल्डो द्वारा तोड़े जा सकने वाले रिकॉर्ड्स पर।
#1
यूरोपियन चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड
रोनाल्डो ने अब तक पुर्तगाल के लिए चार बार यूरोपियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है।
अब तक रोनाल्डो इस प्रतियोगिता में नौ गोल दाग चुके हैं और उन्होंने फ्रांस के माइकल प्लातीनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
एक और गोल दागकर रोनाल्डो अपने गोलों की संख्या को 10 कर सकते हैं।
इसके साथ ही रोनाल्डो इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
#2
सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल गोल दागने का रिकॉर्ड
रोनाल्डो के पास इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाला खिलाड़ी बनने का भी मौका है।
अब तक रोनाल्डो ने 99 इंटरनेशनल गोल दागे हैं और अपना शतक पूरा करने से मात्र एक गोल दूर हैं।
भले ही रोनाल्डो का शतक काफी नजदीक है, लेकिन वह इंटरनेशनल फुटबॉल के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट गोल स्कोरर बन सकते हैं।
11 गोल दागने के साथ ही रोनाल्डो वर्तमान रिकॉर्डधारी ईरान के अली देई को पीछे छोड़ देंगे।
#3
इंग्लैंड, स्पेन और इटली में टॉप स्कोरर रहने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो ने अपने करियर में इंग्लैंड और स्पेन की टॉप फ्लाइट फुटबॉल पर राज किया है।
फिलहाल इटली के सेरी-ए में खेल रहे रोनाल्डो ने इस सीजन 10 गोल दागे हैं और वह चौथे स्थान पर हैं।
यदि वह अपनी फॉर्म को ऐसे ही जारी रखने में कामयाब रहेंगे तो सेरी-ए के टॉप स्कोरर बन सकते हैं।
रोनाल्डो ऐसा करते हैं तो वह इंग्लैंड, स्पेन और इटली में टॉप स्कोरर रहने वाले पहले फुटबॉलर बन जाएंगे।
जानकारी
UEFA चैंपियन्स लीग में सबसे ज़्यादा हैट्रिक
रोनाल्डो के नाम फिलहाल चैंपियन्स लीग में लियोनल मेसी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा आठ हैट्रिक हैं। यदि रोनाल्डो 1-2 हैट्रिक और लगाते हैं और मेसी कुछ समय के लिए खामोश रहते हैं तो रोनाल्डो इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
#4
सबसे ज़्यादा चैंपियन्स लीग खिताब
रोनाल्डो अब तक पांच बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीत चुके हैं।
वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ एक और रियल मैड्रिड के साथ चार बार चैंपियन्स लीग जीत चुके हैं।
यदि इस साल वह युवेंटस को चैंपियन्स लीग जिताने में सफल रहते हैं तो वह छठी बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को उठाएंगे।
रोनाल्डो ऐसा करते हैं तो वह स्पेन के फ्रैंसिस्को जेंटो के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे जिन्होंने रियल मैड्रिड के साथ सभी ट्रॉफियां जीती थीं।