ICC अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने किया पाकिस्तान का दौरा, कहा- देश में अच्छी हैं क्रिकेट सुविधाएं
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ज्योफ एलार्डिस ने मंगलवार और बुधवार को लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान बार्कले और एलार्डिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी और अन्य PCB अधिकारियों के साथ मुलाकात कर क्रिकेट के हितों पर चर्चा की। बार्कले और एलार्डिस ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, लाहौर किला, लाहौर संग्रहालय, सुरक्षित शहर परियोजना और मीनार-ए-पाकिस्तान का भी दौरा किया।
पाकिस्तान में क्रिकेट सुविधाएं काफी अच्छी- बार्कले
बार्कले ने कहा, "मेरा दृष्टिकोण सभी सदस्य देशों का दौरा करने और यह देखने का रहा है कि क्रिकेट और क्रिकेट प्रशासन उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में कैसे काम करता है। पाकिस्तान में क्रिकेट सुविधाएं और क्रिकेट कार्यक्रम बहुत अच्छे हैं। PCB घर में द्विपक्षीय सीरीज को सफलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम है।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है हम पाकिस्तान क्रिकेट को पुरुष और महिला दोनों के लिए एक और स्तर तक पहुंचते हुए देखेंगे। इसका व्यावसायिक लाभ भी होगा।