Page Loader
क्रैग ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी छोड़ी, शाई होप टी-20 टीम के कप्तान नियुक्त हुए
ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी छोड़ी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

क्रैग ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी छोड़ी, शाई होप टी-20 टीम के कप्तान नियुक्त हुए

Mar 31, 2025
08:40 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट ने टेस्ट टीम की कप्तानी के पद से इस्तीफा दिया है। वहीं, शाई होप को वेस्टइंडीज की टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी दी है। CWI के मुताबिक, बोर्ड जल्द ही अपने नए टेस्ट कप्तान की घोषणा भी करेगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

CWI ने किया आधिकारिक ऐलान 

ब्रैथवेट को लेकर बोर्ड ने एक बयान में कहा, "ब्रैथवेट ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे के सफल समापन से ठीक पहले इस बारे में अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले अपना इस्तीफा सौंप दिया है, ताकि नए नेतृत्व को खुद को स्थापित करने का समय मिल सके।"

कप्तानी 

ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने जीते 10 टेस्ट

ब्रैथवेट ने 2017 से 2025 तक 39 टेस्ट में वेस्टइंडीज की अगुआई की, जिसमें से 10 में जीत मिली और 22 में हार का सामना किया। उन्होंने 2021 में ही आधिकारिक तौर पर कप्तान के रूप में पदभार संभाला था। उनके कार्यकाल के दौरान जनवरी 2024 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट जीता था। इसके अलावा 2025 में पाकिस्तान में 1-1 से सीरीज को ड्रॉ करने किया। इसके अलावा 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की घरेलू सीरीज जीती।

टी-20 

वनडे के साथ-साथ अब टी-20 टीम की कप्तानी भी करेंगे पॉवेल  

वहीं रोवमैन पॉवेल की जगह अब होप को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि होप वेस्टइंडीज की वनडे टीम के कप्तान पहले से ही नियुक्त हैं। ऐसे में उन पर 2 प्रारूप की अगुआई की जिम्मेदारी दी गई है। पॉवेल मई 2023 से वेस्टइंडीज के टी-20 टीम के कप्तान थे और उन्होंने भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दिलाई थी।

बयान 

सैमी की सलाह के बाद होप को बनाया गया कप्तान 

CWI से जुड़े माइल्स बासकॉम्बे ने कहा, "होप को टी-20 कप्तान नियुक्त करने का निर्णय मुख्य कोच डेरेन सैमी की सलाह के बाद लिया गया था। पॉवेल ने शालीनता के साथ यह फैसला किया। बासकॉम्बे ने आगे कहा, "मैंने पॉवेल से कहा है कि उन्हें वेस्टइंडीज क्रिकेट में योगदान से सम्मानित महसूस करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हमारी टी-20 टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व ने एक मजबूत नींव छोड़ी है।"